• होम
  • ऐप्स
  • ख़बरें
  • बड़ी स्क्रीन पर Reels स्क्रोल करने के लिए तैयार हो जाओ, आ रहा है Instagram TV ऐप!

बड़ी स्क्रीन पर Reels स्क्रोल करने के लिए तैयार हो जाओ, आ रहा है Instagram TV ऐप!

Meta का Instagram अब स्मार्ट टीवी पर आने की तैयारी में है। iPad ऐप के बाद कंपनी अब टीवी ऐप को लेकर एक्सपेरिमेंट कर रही है।

बड़ी स्क्रीन पर Reels स्क्रोल करने के लिए तैयार हो जाओ, आ रहा है Instagram TV ऐप!

Photo Credit: Instagram

आने वाला Instagram TV ऐप केवल इंस्टाग्राम कंटेंट के लिए ही डिजाइन किया जाएगा

ख़ास बातें
  • Instagram अब टीवी के लिए ऐप डेवलप कर रहा है, Adam Mosseri ने दी जानकारी
  • प्लेटफॉर्म Reels और शॉर्ट वीडियोज़ को टीवी स्क्रीन पर लाने की तैयारी में
  • AI-बेस्ड Reels ट्रांसलेशन फीचर भी हुआ लाइव, Hindi में भी उपलब्ध
विज्ञापन

Instagram अपने ऐप एक्सपीरियंस को एक नए डाइमेंशन में ले जाने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में iPad के लिए ऐप लॉन्च करने के बाद अब Meta के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Smart TV के लिए भी ऐप पर काम कर रहा है। इसका मकसद Instagram को सिर्फ फोन तक नहीं, बल्कि बड़े स्क्रीन पर भी लाना है। यदि यह हालिया मीडिया रिपोर्ट सच साबित होती है, तो भविष्य में यूजर्स इंस्टाग्राम Reels को अपने स्मार्ट टीवी में भी स्क्रोल करते नजर आएंगे।

Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, Instagram के हेड Adam Mosseri ने इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी टीवी ऐप के आइडिया पर “एक्सप्लोर” कर रही है। Mosseri के अनुसार, आजकल ज्यादातर यूजर्स कंटेंट देखने के लिए टीवी का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए Instagram को उन सभी डिवाइसेज पर “कम्पेलिंग” तरीके से मौजूद रहना चाहिए जहां लोग मीडिया कंज्यूम करते हैं।

Mosseri ने यह भी साफ किया कि Instagram फिलहाल किसी स्पोर्ट्स या हॉलीवुड स्ट्रीमिंग डील में नहीं जा रहा। यानी आने वाला टीवी ऐप केवल Instagram कंटेंट, जैसे Reels, Photos और Short Videos के लिए ही डिजाइन किया जाएगा।

Instagram, जो कभी फोटो शेयरिंग ऐप था, अब पूरी तरह वीडियो-फर्स्ट प्लेटफॉर्म बन चुका है। 2020 में Reels लॉन्च होने के बाद से ही कंपनी लगातार इसे प्रमोट कर रही है। अब तो नया iPad ऐप भी Reels फीड से ही ओपन होता है और नेविगेशन बार पर भी Reels टैब को सबसे ज्यादा जगह दी गई है।

Meta का यह कदम YouTube जैसे वीडियो प्लेटफॉर्म्स से टक्कर लेने की दिशा में देखा जा रहा है। टीवी ऐप के जरिए Instagram को नए व्यूअर्स मिल सकते हैं, खासकर उन लोगों से जो लंबे फॉर्मैट या शॉर्ट वीडियो टीवी पर देखना पसंद करते हैं।

Meta ने हाल ही में Instagram और Facebook पर Reels के लिए एक नया AI बेस्ड फीचर भी रोलआउट करना शुरू किया है, जो अपने आप वीडियो को ट्रांसलेट, डब और लिप-सिंक करता है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अब किसी भी भाषा में बने Reels को अपनी पसंद की भाषा में देख पाएंगे। अगस्त में इसका डेमो दिखाया गया था और अब यह English, Spanish, Hindi और Portuguese भाषाओं में उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि इससे क्रिएटर्स को अपने कंटेंट का एक्सेस ग्लोबल ऑडियंस तक बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Meta का यह नया फीचर फिलहाल Reels के मौजूदा इंटरफेस में ही इंटीग्रेट किया गया है और इसे यूज करने के लिए किसी एक्स्ट्रा ऐप या टूल की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी के मुताबिक यह सर्विस पूरी तरह फ्री है और आने वाले समय में और भी भाषाओं को इसमें जोड़ा जाएगा।

क्या Instagram टीवी के लिए ऐप बना रहा है?

हां, Instagram हेड Adam Mosseri ने पुष्टि की है कि कंपनी स्मार्ट टीवी के लिए एक ऐप डेवलप कर रही है।

Instagram TV ऐप में क्या देखने को मिलेगा?

टीवी ऐप पर Instagram का कंटेंट, जैसे Reels, Photos और Videos बड़े स्क्रीन पर एक्सेस किया जा सकेगा।

क्या Instagram टीवी ऐप में मूवीज़ या स्पोर्ट्स भी आएंगे?

नहीं, Adam Mosseri के मुताबिक Instagram फिलहाल किसी स्पोर्ट्स या फिल्म स्ट्रीमिंग डील की योजना नहीं बना रहा।

Instagram TV ऐप कब लॉन्च होगा?

फिलहाल कोई तय तारीख नहीं है, कंपनी इसे “एक्सप्लोरिंग स्टेज” में रख रही है।

क्या Instagram टीवी ऐप में Reels सपोर्ट होगा?

हां, Instagram का फोकस Reels पर ही रहेगा। टीवी ऐप में Reels को प्राथमिक रूप से दिखाया जाएगा।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. फोन हीटिंग की टेंशन खत्म! आ गया Black Shark वायरलेस चार्जिंग कूलर, 25W फास्ट चार्जिंग से लैस, जानें कीमत
  2. Ray-Ban Meta Gen 1 स्मार्ट ग्लासेज पर भारी डिस्काउंट, ऐसे खरीदें
  3. अब Google पर यह चेक कर पाएंगे कि फोटो AI से तैयार हुआ है या नहीं, जानें कैसे करें उपयोग
  4. Google का अनोखा TV रिमोट, घर में बल्ब की रोशनी से चार्ज होगा, कभी खत्म नहीं होगी बैटरी
  5. Jio का 365 दिनों तक 912.5GB डेटा, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, JioHotstar फ्री Pro Google Gemini वाला धांसू प्लान
  6. Google जल्द ही ला रहा स्पैम से बचाव करने वाला फीचर, जानें सबकुछ
  7. Black Friday Sale: 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Google का फ्लैगशिप स्मार्टफोन
  8. भारत में Google Pixel में आया धांसू AI फीचर, चुटकी में पकड़ेगा स्कैम और फ्रॉड कॉल
  9. टेस्ला जल्द गुरूग्राम में शुरू करेगी पहला फुल सेंटर, सेल्स बढ़ाने की तैयारी
  10. क्रिप्टो एक्सचेंजों के जरिए सायबर क्रिमिनल्स ने खपाई 600 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम, होम मिनिस्ट्री का खुलासा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »