Meta का Instagram अब स्मार्ट टीवी पर आने की तैयारी में है। iPad ऐप के बाद कंपनी अब टीवी ऐप को लेकर एक्सपेरिमेंट कर रही है।
Photo Credit: Instagram
आने वाला Instagram TV ऐप केवल इंस्टाग्राम कंटेंट के लिए ही डिजाइन किया जाएगा
Instagram अपने ऐप एक्सपीरियंस को एक नए डाइमेंशन में ले जाने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में iPad के लिए ऐप लॉन्च करने के बाद अब Meta के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Smart TV के लिए भी ऐप पर काम कर रहा है। इसका मकसद Instagram को सिर्फ फोन तक नहीं, बल्कि बड़े स्क्रीन पर भी लाना है। यदि यह हालिया मीडिया रिपोर्ट सच साबित होती है, तो भविष्य में यूजर्स इंस्टाग्राम Reels को अपने स्मार्ट टीवी में भी स्क्रोल करते नजर आएंगे।
Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, Instagram के हेड Adam Mosseri ने इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी टीवी ऐप के आइडिया पर “एक्सप्लोर” कर रही है। Mosseri के अनुसार, आजकल ज्यादातर यूजर्स कंटेंट देखने के लिए टीवी का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए Instagram को उन सभी डिवाइसेज पर “कम्पेलिंग” तरीके से मौजूद रहना चाहिए जहां लोग मीडिया कंज्यूम करते हैं।
Mosseri ने यह भी साफ किया कि Instagram फिलहाल किसी स्पोर्ट्स या हॉलीवुड स्ट्रीमिंग डील में नहीं जा रहा। यानी आने वाला टीवी ऐप केवल Instagram कंटेंट, जैसे Reels, Photos और Short Videos के लिए ही डिजाइन किया जाएगा।
Instagram, जो कभी फोटो शेयरिंग ऐप था, अब पूरी तरह वीडियो-फर्स्ट प्लेटफॉर्म बन चुका है। 2020 में Reels लॉन्च होने के बाद से ही कंपनी लगातार इसे प्रमोट कर रही है। अब तो नया iPad ऐप भी Reels फीड से ही ओपन होता है और नेविगेशन बार पर भी Reels टैब को सबसे ज्यादा जगह दी गई है।
Meta का यह कदम YouTube जैसे वीडियो प्लेटफॉर्म्स से टक्कर लेने की दिशा में देखा जा रहा है। टीवी ऐप के जरिए Instagram को नए व्यूअर्स मिल सकते हैं, खासकर उन लोगों से जो लंबे फॉर्मैट या शॉर्ट वीडियो टीवी पर देखना पसंद करते हैं।
Meta ने हाल ही में Instagram और Facebook पर Reels के लिए एक नया AI बेस्ड फीचर भी रोलआउट करना शुरू किया है, जो अपने आप वीडियो को ट्रांसलेट, डब और लिप-सिंक करता है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अब किसी भी भाषा में बने Reels को अपनी पसंद की भाषा में देख पाएंगे। अगस्त में इसका डेमो दिखाया गया था और अब यह English, Spanish, Hindi और Portuguese भाषाओं में उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि इससे क्रिएटर्स को अपने कंटेंट का एक्सेस ग्लोबल ऑडियंस तक बढ़ाने में मदद मिलेगी।
Meta का यह नया फीचर फिलहाल Reels के मौजूदा इंटरफेस में ही इंटीग्रेट किया गया है और इसे यूज करने के लिए किसी एक्स्ट्रा ऐप या टूल की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी के मुताबिक यह सर्विस पूरी तरह फ्री है और आने वाले समय में और भी भाषाओं को इसमें जोड़ा जाएगा।
हां, Instagram हेड Adam Mosseri ने पुष्टि की है कि कंपनी स्मार्ट टीवी के लिए एक ऐप डेवलप कर रही है।
टीवी ऐप पर Instagram का कंटेंट, जैसे Reels, Photos और Videos बड़े स्क्रीन पर एक्सेस किया जा सकेगा।
नहीं, Adam Mosseri के मुताबिक Instagram फिलहाल किसी स्पोर्ट्स या फिल्म स्ट्रीमिंग डील की योजना नहीं बना रहा।
फिलहाल कोई तय तारीख नहीं है, कंपनी इसे “एक्सप्लोरिंग स्टेज” में रख रही है।
हां, Instagram का फोकस Reels पर ही रहेगा। टीवी ऐप में Reels को प्राथमिक रूप से दिखाया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन