Android के लिए WhatsApp में एक नया फीचर आ रहा है, जो यूजर्स को अपने स्टेटस अपडेट पर दूसरों को मेंशन करने की सुविधा देगा। कहा जा रहा है कि स्टेटस अपडेट मेंशन फीचर प्राइवेट है, इसलिए केवल अपलोडर और मेंशन किए गए यूजर ही इसे देख पाएंगे। फीचर की फंक्शनेलिटी इंस्टाग्राम (Instagram) स्टोरीज के समान बताई गई है।
Instagram ने Stories के लिए एक नया कमेंट फीचर जारी किया जा रहा है, जिसमें यूजर्स द्वारा किसी की इंस्टाग्राम स्टोरीज पर किए गए कमेंट को अन्य यूजर्स देख सकेंगे। इसके साथ ही यूजर्स को यह चुनने का मौका भी दिया जा रहा है कि वे अपनी स्टोरीज पर कमेंट्स को पब्लिक करना चाहते हैं या नहीं। फीचर को Instagram Creator Lab के तहत पेश किया गया है।