गूगल, ऐप्पल, माइक्रोसॉफ्ट और फेसबुक समेत कई दूसरी कंपनिया ज्यादा सुरक्षा मुहैया कराने के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन को बढ़ावा दे रही हैं। अगर आपने अभी तक टू-स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल नहीं की है तो हम आपको कई लोकप्रिय सर्विस के लिए इन आसान स्टेप के जरिए इस सिक्योरिटी फ़ीचर को इनेबल करने की सलाह देंगे। फेसबुक के स्वामित्व वाले
व्हाट्सऐप ने भी हाल ही में टू-स्टेप वेरिफिकेशन की शुरुआत कर दी है।नई टू-स्टेप वेरिफिकेशन वैकल्पिक है। लेकिन शायद आपका व्हाट्सऐप अकाउंट एक ऐसा फ़ीचर है जिसे आप सबसे पहले सुरक्षित करना चाहतें हैं। कंपनी ने भरोसा दिया है कि एक बार टू-स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल होने के बाद व्हाट्सऐप पर फोन नंबर को वेरिफाई करने के लिए यू़ज़र द्वारा बनाए गए छह-डिजिट वाले पासकोड की जरूररत होगी।
अभी, टू-स्टेप वेरिफिकेशन फ़ीचर सिर्फ बीटा यूज़र के लिए ही उपलब्ध है। आने वाले हफ्तों में इस फ़ीचर को आम यूज़र के लिए जारी किया जा सकता है। एंड्रॉयड बीटा ऐप के 2.16.341 या इससे बाद का वर्ज़न इस्तेमाल कर रहे यूज़र टू-स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल कर सकते हैं। विंडोज़ 10 मोबाइल बीटा ऐप 2.16.280 का इस्तेमाल करने वाले यूज़र भी इस सिक्योरिटी फ़ीचर को इनेबल कर सकते हैं।
व्हाट्सऐप पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन के लिए आपको इन स्टेप को आजमाना होगा:
- व्हाट्सऐप खोलें
- सेटिंग में जाएं
- अकाउंट में जाएं
- टू-स्टेप वेरिफिकेशन देखें
- इनेबल पर टैप करें
- अगले स्क्रीन पर, छह डिजिट वाला पासकोड एंटर करें
- इसके बाद छह डिजिट वाले पासकोड को दोबारा डालें
- इसके अलावा आप अगले स्क्रीन पर जाकर अपना ई-मेल एड्रेस भी डाल सकते हैं।
अंतिम स्टेप वैकल्पिक हैं, और व्हाट्सऐप आपके अकाउंट को लिंक करने के लिए एक ईमेल एड्रेस पूछता है। अगर आप अपना छह-डिजिट वाला पासकोड भूल जाते हैं तो व्हाट्सऐप इस ईमेल एड्रेस के जरिए एक लिंक भेजेगा जिससे टू-स्टेप वेरिफिकेशन डिसेबल हो जाएगी।
याद रखें कि अगर कोई छह डिजिट वाले पासकोड को भूल जाता है तो व्हाट्सऐप अंतिम बार व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने के सात दिन तक अकाउंट को दोबारा वेरिफाई करने की अनुमति नहीं देगा।
व्हाट्सऐप की टीम ने
स्पष्ट किया, ''इन 7 दिनों के बाद, आपके नंबर को दोबारा पासकोड के बिना ही आपके नंबर को व्हाट्सप पर दोबारा वेरिफाई कर दिया जाएगा लेकिन आपके सभी मैसेज डिलीट हो जाएंगे। अगर आपके नंबर को पिछली बार इस्तेमाल करने के बाद बिना पासकोड के व्हाट्सऐप को 30 दिन बाद दोबारा वेरिफाई किया जाता है, तो आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा और दोबारा सफल वेरिफाई किए जाने पर एक नया अकाउंट बन जाएगा। ''
क्या आपने अपने व्हाट्सऐप अकाउंट पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल की? कमेंट के जरिए हमें बताएं।