व्हाट्सऐप ने शुरू की नई वेरिफिकेशन प्रक्रिया

व्हाट्सऐप ने शुरू की नई वेरिफिकेशन प्रक्रिया
ख़ास बातें
  • व्हाट्सऐप की नई टू-स्टेप वेरिफिकेशन को अपने हिसाब से चुना जा सकता है
  • एंड्रॉयड पर 2.16.341 बीटा ऐप यूज़र इस इस फ़ीचर को इनेबल कर सकते हैं
  • विंडोज़ पर 2.16.280 वर्ज़न चला रहे यूज़र इसे इनेबल कर सकते हैं
विज्ञापन
दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने एक नई वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू की है। इस टू-स्टेप वेरिफिकेशन फ़ीचर को यूज़र के लिए जारी किया जा रहा है। नया विकल्प व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड व विंडोज़ बीटा ऐप यूज़र के लिए उपलब्ध है। और इससे व्हाट्सऐप अकाउंट की सिक्योरिटी और बढ़ जाती है। याद दिला दें कि फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम ने भी इसी साल टू-स्टेप वेरिफिकेशन की शुरआत की थी।  

अभी टू-स्टेप वेरिफिकेशन फ़ीचर सिर्फ बीटा यूज़र के लिए ही उपलब्ध है। उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में इस फ़ीचर को सभी यूज़र के लिए जारी किया जाएगा। एंड्रॉयड पर 2.16.341 या इसके बाद के बीटा ऐप वर्ज़न का इस्तेमाल कर रहे यूज़र टू-स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल कर सकते हैं। 'नोकिया पावर यूज़र' ने बताया है कि व्हाट्सऐप के 2.16.280 वर्जन का इस्तेमाल कर रहे विंडोज़ 10 मोबाइल बीटा यूज़र भी इस सिक्योरिटी फ़ीचर को इनेबल कर सकते हैं।

एंड्रॉयड व विंडोज़ बीटा यूज़र सेटिंग > अकाउंट > टू स्टेप वेरिफिकेशन में जाकर इस सिक्योरिटी फ़ीचर को इनेबल कर सकते हैं। व्हाट्सऐप का कहना है कि टू-स्टेप वेरिफिकेशन फ़ीचर विकल्पीय है। हालांकि, इसमें साफतौर पर कहा गया है कि टू-स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल की जा चुकी है। लेकिन व्हाट्सऐप पर फोन नंबर को वेरिफाई करने के लिए छह डिजिट के पासकोड की जरूरत भी पड़ती है। व्हाट्सऐप एक ईमेल एड्रेस के लिए भी पूछता है जिसका इस्तेमाल टू-स्टेप वेरिफिकेशन को डिेसेबल करने के लिए किया जाएगा अगर जरूरत पड़ी तो।

व्हाट्सऐप टीम ने अपने सपोर्ट पेज पर स्पष्ट किया है, ''इस फ़ीचर को इनेबल करने के साथ ही आप अपना ईमेल एड्रेस डाल सकते हैं। अगर आप कभी अपना छह डिजिट वाला पासकोड भूल जाते हैं तो व्हाट्सऐप इस ईमेल पर एक लिंक भेजकर टू-स्टेप वेरिफिकेशन को डिसेबल करने में मदद करेगा। इसके अलावा यह आपके अकाउंट को सुरक्षित भी रखता है।''

अगर कोई यूज़र छह डिजिट पासकोड भूल जाता है तो कंपनी पिछली बार व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने के बाद सात दिनों में अकाउंट को दोबारा वेरिफाई करने की अनुमति नहीं देगा।

व्हाट्सऐप टीम ने बताया, ''इन 7 दिनों के बाद, आपके नंबर को दोबारा पासकोड के बिना ही आपके नंबर को व्हाट्सप पर दोबारा वेरिफाई कर दिया जाएगा लेकिन आपके सभी मैसेज डिलीट हो जाएंगे। अगर आपके नंबर को पिछली बार इस्तेमाल करने के बाद बिना पासकोड के व्हाट्सऐप को 30 दिन बाद दोबारा वेरिफाई किया जाता है, तो आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा और दोबारा सफल वेरिफाई किए जाने पर एक नया अकाउंट बन जाएगा। ''

टू-स्टेप वेरिफिकेशन के अलावा, व्हाट्सऐप एंड्रॉयड बीटा में नया फ़ीचर भी आया है जिससे बैकग्राउंड में ऑडियो मैसेज प्ले किए जा सकते हैं। एंड्रॉयड पुलिस के मुताबिक, दूसरे ऐप में स्विच किए जाने पर भी व्हाट्सऐप यूज़र बैकग्राउंड में मैसेज प्ले कर सकते हैं। हमने एंड्रॉयड 2.16.343 पर इस फ़ीचर को जांचा लेकिन एक कनवर्सेशन को बंद करने पर बैकग्राउंड में ऑडियो मैसेज प्ले नहीं हुए।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. स्लो स्पीड से मिलेगी राहत, हर जगह आएगा इंटरनेट, Flipkart Sale 2025 में 2000 रुपये से सस्ते 5 बेस्ट राउटर
  2. 16GB रैम, 9200mAh बैटरी के साथ Xiaomi Pad 8 Pro टैबलेट लॉन्च, जानें कीमत
  3. Amazon Sale 2025 में HD सिक्योरिटी कैमरा Rs 1,099 से शुरू, यहां देखें सबसे धांसू ऑफर्स
  4. Flipkart Sale 2025: 500 रुपये में आने वाले वायर ईयरफोन पर बंपर डील
  5. Swiggy पहुंचाएगा ट्रेन में खाना, खराब नेटवर्क में भी करेगा काम, 30 से ज्यादा रेस्टोरेंट्स पर मिलेगा 60% डिस्काउंट
  6. iPhone 14 मात्र 29,999 रुपये में, iPhone 13 की कीमत हुई 25 हजार से भी कम, ControlZ ने की तगड़े ऑफर की घोषणा
  7. Amazon Sale 2025 में Sony, Boat, Portronics जैसे ब्रांडेड पोर्टेबल स्पीकर्स पर जबरदस्त डिस्काउंट!
  8. NASA के जेम्स वेब टेलीस्कोप को दिखे रहस्य भरे लाल चमकते बिंदु!
  9. तिरुपति मंदिर बनेगा भारत का पहला AI मंदिर, भीड़ कंट्रोल से लेकर स्मार्ट तरीके से होगी लापता लोगों की पहचान
  10. Flipkart Sale 2025: 4500 रुपये सस्ता मिल रहा 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला CMF स्मार्टफोन
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »