वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पिछले हफ्ते 'जीएसटी रेट फाइंडर' नाम का स्मार्टफोन ऐप लॉन्च किया। यह ऐप ग्राहकों को किसी सामान या सेवा की खरीदारी से पहले उस पर लगाई गई जीएसटी रेट की पुष्टि करेगा, ताकि वे सही रेट की जांच कर ही भुगतान करें। GST Rates Finder ऐप को अभी एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया गया है। आने वाले दिनों में इसे आईओएस प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।
जीएसटी रेट्स फाइंडर ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप अपने मोबाइल या एंड्रॉयड टैबलेट पर गूगल प्ले स्टोर ऐप खोलें और इसके बाद GST Rates Finder लिखकर सर्च करें। आप चाहें तो इस लिंक पर क्लिक करके सीधे इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
जीएसटी रेट्स फाइंडर ऐप में किसी प्रोडक्ट को सर्च करने पर सभी गुड्स और सर्विस के रिजल्ट दिखने लगेंगे जिनमें यह प्रोडक्ट शामिल हैं। इस ऐप की मदद से यूज़र यह जांच सकेंगे कि होटल या रेस्टोरेंट या फिर किसी फुटवियर पर उनसे सही टैक्स लिया गया है या नहीं।
वित्त मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा, "यह मोबाइल ऐप प्रयोक्ताओं को वस्तु और सेवाओं की जीएसटी दरों का पता लगाने में मदद करेगा। इसे किसी भी स्मार्टफोन पर डाउनलोड किया जा सकता है और यह ऑफलाइन भी काम करेगा। प्रयोक्ता किसी वस्तु या सेवा का नाम डालकर या संबंधित चैप्टर देख कर जीएसटी रेट के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।"
इसके अलावा केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने भी अपनी वेबसाइट पर जीएसटी रेट फाइंडर दिया है जो सीबीईसी-जीएसटी डॉट जीओव डॉट इन पर उपलब्ध है। इस पर जाकर प्रयोक्ता केंद्रीय जीएसटी, राज्य जीएसटी, केंद्रशासित प्रदेश जीएसटी और छूट उपकर का पता कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।