Mitron App के बाद अब Google Play से Remove China Apps का भी पत्ता साफ हो गया है। दरअसल, ये दोनों ऐसे ऐप्स हैं, जिनको पिछले कुछ दिनों में चीन-विरोधी भावना के चलते तेज़ी से लोकप्रियता हासिल हुई। लेकिन अब Google खुद इन ऐप्स का एक-एक करके पत्ता साफ करता जा रहा है। हाल ही में मित्रों ऐप को गूगल प्ले से हटाया गया था और अब रीमूव चाइना ऐप्स को भी यहां से हटा दिया गया है। इसकी वजह है Deceptive Behaviour rules अर्थात भ्रामक व्यवहार नियम का उल्लंघन। गूगल के अनुसार, कोई ऐप यूज़र्स को थर्ड पार्टी ऐप रीमूव करने के लिए प्रोत्साहित नहीं कर सकता है, इस वजह से इस ऐप को सस्पेंड कर दिया गया है। रीमूव चीन ऐप्स को डिज़ाइन ही इस उद्देश्य से किया गया था ताकि यूज़र्स अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन से चीन द्वारा निर्मित ऐप्स को अनइंस्टॉल कर सकें।
Remove China Apps को Google Play पर 17 मई को पब्लिश किया गया था, और हफ्ते भर में ही यह ऐप बेहद ही लोकप्रियता हो गया। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लॉन्च के कुछ दिनों के ही अंदर इस ऐप को देशभर के 50 लाख से ज्यादा यूज़र्स ने अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लिया था। इस ऐप की सफलता का कारण था देशभर में पनप रही चीन-विरोधी भावना। भारत-चीन सीमा विवाद और दुनियाभर में चल रही कोरोनावायरस महामारी जैसे विवादों के कारण देशभर में चीन-विरोधी भावना पनप रही है।
आपको बता दें, इस हफ्ते गूगल प्ले स्टोर से हटाया गया यह दूसरा बड़ा ऐप है। रीमूव चीन ऐप्स के हटाए जाने से से पहले Mitron App को भी यहां से
हटा दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार Google ने इसे ‘स्पैम और मिनिमम फंक्शनालिटी' पॉलिसी का उल्लंघन करने की वजह से अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया था।
गौरतलब है कि रीमूव चीन ऐप्स को हटाने जाने की
खबर सबसे पहले Indian Express द्वारा दी गई थी, लेकिन तब से इस ऐप को हटाए जाने के बारे में अधिक जानकारी सामने आ चुकी है। Remove China Apps के निर्माता OneTouch AppLab ने अपने ट्वीट के जरिए
पुष्टि की है कि गूगल प्ले ने उनके ऐप को सस्पेंड कर दिया है। OneTouch AppLabs जयपुर स्थित कंपनी, जिसने अपनी वेबसाइट पर
दावा किया है कि जहां बड़ी संख्या में लोग चीनी डेवलपर्स द्वारा बनाए गए ऐप्स को हटाने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, वहीं इस ऐप का उद्देश्य लोगों को ऐप्स अनस्टॉल करने के लिए प्रोत्साहित करना नहीं, बल्कि उन्हें एकजुट करना है।
गूगल ने Gadgets 360 को पुष्टि करते हुए बताया है कि Remove China Apps को गूगल प्ले प्लेटफॉर्म से हटा लिया गया है, कारण है Deceptive Behaviour rules अर्थात भ्रामक व्यवहार नियम का उल्लंघन करना। जिसके अनुसार कोई ऐप यूज़र्स को थर्ड पार्टी ऐप रीमूव करने के लिए प्रोत्साहित नहीं कर सकती, इस वजह से इस ऐप को सस्पेंड कर दिया गया है।
इस ऐप को मिली लोगों की प्रशंसा-
रीमूव चाइना ऐप्स को बड़ी संख्या में लोगों का समर्थन हासिल हुआ और बड़ी संख्या में लोग गूगल प्ले पर इस ऐप के लिए पॉज़िटिव रिव्यू भी डाल रहे थे, जिस वजह से इस ऐप को गूगल प्ले पर 4.9 स्टार तक की रेटिंग हासिल हो चुकी है।