Vivo ने चीनी बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y500i लॉन्च कर दिया है।
Photo Credit: Vivo
Vivo Y500i में 50 मेगापिक्सल कैमरा है।
Vivo ने चीनी बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y500i लॉन्च कर दिया है। Y500i में 44W फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट करने वाली 7,200mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस किया गया है। वीवो ने इस फोन में क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 12GB तक रैम मिलती है। आइए Vivo Y500i के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo Y500i के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,499 युआन (लगभग 19,384 रुपये), 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,799 युआन (लगभग 23,264 रुपये), 8GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 युआन (लगभग 25,850 रुपये), 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 युआन (लगभग 25,850 रुपये) और 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,199 युआन (लगभग 28,423 रुपये) है। यह फोन चीनी बाजार में गैलेक्सी सिल्वर, ऑब्सीडियन ब्लैक और फीनिक्स गोल्ड रंगों में उपलब्ध है। इस फोन की बिक्री की वीवो चीन की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए होगी।
Vivo Y500i में 6.75 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजॉल्यूशन 1570x720 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 19.6:9 आस्पेक्ट रेशियो है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड OriginOS 6 पर चलता है। इस फोन में क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 8GB LPDDR5X RAM और 12GB LPDDR4X RAM के साथ 128GB, 256GB और 512GB UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी के जरिए 8GB या 12GB तक वर्चुअल RAM मिल सकती है। Y500i में 7,200mAh की बैटरी दी गई है जो कि 44W फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट करती है। डाइमेंशन के मामले में इस फोन की लंबाई 166.64 मिमी, चौड़ाई 78.43 मिमी, मोटाई 8.49 मिमी और वजन 219 ग्राम है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo Y500i के रियर में f/1.8 अपर्चर और ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5जी, ड्यूल सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और मल्टीपल सैटेलाइट सिस्टम, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5 मिमी हेडफोन जैक शामिल है। धूल और पानी से बचाव के लिए यह फोन IP68/69 रेटिंग से लैस किया गया है। इसमें एसजीएस गोल्ड लेबल 5-स्टार ड्रॉप और शॉक रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन भी मिलता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
रास्ते से भटका ISRO का रॉकेट! 16 सैटेलाइट लेकर गया है PSLV, जानें क्या हुआ तीसरे स्टेज में
7200mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ Vivo Y500i स्मार्टफोन लॉन्च, जानें सबकुछ
सरकार मांग रही है मोबाइल का सोर्स कोड? Apple-Samsung ने जताई नाराजगी