गूगल कैलेंडर के एंड्रॉयड ऐप एक नया फीचर शामिल किया गया है। इस नए फीचर से गूगल कैलेंडर यूज़र को बतायएगा कि दिन में अपना मीटिंग और इवेंट शेड्यूल करने के लिए उनके पास कब खाली समय है।
नया 'व्हेन यू आर फ्री' फीचर गागल कैलेंडर के नए वर्जन वी5.5.7 के साथ आता है। फिलहाल यह फीचर सिर्फ एंड्रॉयड यूज़र के लिए ही है। इस फीचर को वैश्विक तौर पर जारी किया गया है और हो सकता है कि इसके आप तक पहुंचने में थोड़ा समय लग जाए। इस नए फीचर के साथ ही अब यह ऐप यूज़र को उनके व्यस्त शेड्यूल में से खाली समय निकालने में मदद करेगा। यह यूज़र को दिनभर में होने वाले इवेंट को शेड्यूल करने में मदद करेगा।
इस अपडेट को पहली बार अप्रैल में गूगल कैलेंडर वर्क और एजूकेशन ऐप यूज़र के लिए जारी किया गया था और तब इसे 'फाइंड ए टाइम' नाम दिया गया था। वर्क और ऐज़ूकेशन ऐप के लिए जारी किए गए इस फीचर से यूज़र अपने सहकर्मियों को गेस्ट के तौर पर जोड़ सकते थे ताकि वे जान सकें कि यूज़र मीटिंग के लिए कब खाली है और बिना किसी मतभेद के मीटिंग तय कर सकें। हालांकि, आम यूज़र के लिए गूगल कैलेंडर सिर्फ खाली टाइम स्लॉट ही दिखाएगा।
गूगल ने हाल ही में गूगल कैलेंडर ऐप में स्मार्ट सुझाव और रिमाइंडर जैसे फीचर भी दिए थे। इसके अलावा आईओएस व एंड्रॉयड दोनों यूज़र के लिए 54 नए देशों के आधार पर होलीडे कैलेंडर भी शुरू किया था। आईओएस यूज़र के लिए गूगल कैलेंडर ने हाल ही में गूगल ड्राइव इंटिग्रेशन और इंटरेक्टिव नोटिफिकेशन भी जारी की थीं।
अप्रैल में गूगल ने यूज़र की पसंद के समय को ढूंढ़ने औ उनकी मदद करने के इरादे से नया
गोल्स फीचर जारी किया था। आपके व्यस्त शेड्यूल में से जो समय बचता है वो आपके द्वारा निर्धारित लक्ष्य के लिए होता है। अब इनको व्यवस्थित करना बेहद आसान है। एड बटन में 'गोल' पर जाकर कुछ सवालों के जवाब दीजिए। इन सवालों में आपके प्लान या एक्टिविटी क्या हैं, आप इन्हें कितनी बार और कब तक करना चाहते हैं और पूरे दिन में आपके लिए सबसे अच्छा समय क्या है। अब, गूगल 'गोल्स' आपके साथ काम करने के लिए तैयार लगता है। कोई काम आ जाने पर यह ऑटोमेटिकली एक्टिविटी रीशेड्यूल कर देता है। इसके अलावा आप किसी और काम के लिए एक्टिविटी पोस्टपोन करने का फैसला लेते हैं तब भी 'गोल्स' रीडशेड्यूलिंग कर देगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।