स्नैपडील की डिजिटल भुगतान प्लेटफार्म
फ्रीचार्ज ने भुगतान गेटवे सीसीए एवेन्यू के साथ गठजोड़ किया है। इसका मकसद कंपनी की पेशकश को और मजबूत बनाना है। प्लेटफार्म की पहुंच होटल, खुदरा एवं शिक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में एक लाख आनलाइन कारोबारियों तक हो गयी है।
फ्रीचार्ज ने आज एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के अनुसार इससे तुरंत, विभिन्न मुद्रा में आनलाइन भुगतान सेवाओं तक पहुंच में मदद मिलेगी।
फ्रीचार्ज की प्रतिस्पर्धा अलीबाबा समर्थित पेटीएम तथा फ्लिपकार्ट की हाल में शुरू फ्लिपकार्ट मनी जैसे भुगतान ई-वालेट से है।