मैसेंजर कैमरा को लॉन्च करने के बाद, और फेसबुक ने स्नैपचैट की तरह बनाने की कोशिश में अपने मैसेंजर ऐप को पूरी तरह से बदल दिया था। अब कंपनी ने मैसेंजर डे नाम से एक नया फ़ीचर लॉन्च किया है जो बिल्कुल 'स्नैपचैट स्टोरीज़' की तरह है। यानी अब आप अपने दोस्तों के साथ कोई तस्वीर और वीडियो साझा करते हैं तो वह अपने आप 24 घंटे के भीतर गायब हो जाएगा। यह फ़ीचर एक अपडेट के जरिए दुनिया भर के सभी एंड्रॉयड और आईओएस यूज़र को जारी किया जा रहा है। और अगर अभी अपडेट आप तक नहीं पहुंची है तो आप मैनुअली गूगल प्ले और ऐप स्टोर पर जाकर जांच सकते हैं।
फेसबुक मैसेंजर ऐप अपडेट करने के बाद, स्क्रीन पर नीचे की तरफ दिख रहा कैमरा आइकन इस फ़ीचर के आने के बाद 'सूरज के निशान' की तरह दिखेगा। कैमरा आइकन पर टैप करने से मैसेंजर कैमरा खुल जाएगा जिसमें नए फ़ीचर और एडिटिगं टूल दिखेंगे। सभी यूज़र के साथ तस्वीरें साझा करने के बाद आप इनमें इमोजी और टेक्स्ट व स्टिकर जोड़ सकते हैं। एक बार नीचे की तरफ तीर के निशान पर क्लिक करने के बाद 'माय डे' नाम का विकल्प खुल जाएगा जिससे आप सभी यूज़र के साथ साझा कर सकते हैं, बिल्कुल स्नैपचैट के माय स्टोरी फ़ीचर की तरह। ये तस्वीरें और वीडियो 24 घंटे बाद अपने आप गायब हो जाएंगे। इसके अलावा आप मैसेंजर में कुछ चुनिंदा यूज़र के साथ तस्वीरें/वीडियो साझा करने का विकल्प चुन सकते हैं या फिर अपनी इच्छानुसार गैलरी में स्टोर कर सकते हैं।
यूज़र किसी चैट में साझा किए गए मीडिया कंटेट को भी मैसेंजर डे में जोड़ सकते हैं। किसी वीडियो या तस्वीर को भेजने के बाद, 'एड टू योर डे' विकल्प सामने आता है और एक बार पुष्टि करने के बाद यह अपने आप मैसेंजर डे में जुड़ जाएगा। स्नैपचैट की तरह, आपके सभी दोस्तों द्वारा साझा की गईं तस्वीरें और वीडडियो उनके 'मैसेंजर डे' में दिखेगा। आप 'माय डे' सेक्शन में जाकर चुन सकते है कि कौन आपकी मीडिया फाइल देखे और कौन नहीं। इसके बाद मोर पर टैप करें और 'एवरीवन एक्सेप्ट' या कस्टम विकल्प को चुनें। आप किसी मीडिया फाइल को पोस्ट करने के बाद डिलीट भी कर सकते हैं। अपनी तस्वीर के सबसे नीचे दांयें कोने में दिए तीन डॉट पर क्लिक करें और डिलीट का विकल्प चुनें।
गौर करने वाली बात है, इस फ़ीचर को पिछले साल उस समय सबसे पहले पेश किया गया था जब इसकी टेस्टिंग चल रही था। और उस समय यह सिर्फ पोलैंड में उपलब्ध था।
इससे पहले भी फेसबुक ने स्नैपचैट की नकल वाले एक फ़ीचर को अपने इंस्टाग्राम ऐप में शुरू किया था और इसे इंस्टाग्राम स्टोरीज़ का नाम दिया था। फेसबुक ने व्हाट्सऐप में भी नए
व्हाट्सऐप स्टेटस टैब में 24 घंटे में तस्वीर के गायब होने वाला फ़ीचर दिया है। ऐसा लगता है कि सोशल मीडिया दिग्गज़ पूरी तरह से अपने सभी प्लेटफॉर्म पर स्नैपचैट के फ़ीचर की नकल कर रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।