• होम
  • एआई
  • ख़बरें
  • क्रिएटर्स के लिए अलर्ट! YouTube का AI सिस्टम अब चेक करेगा ऑडियंस की उम्र, घट सकती है कमाई

क्रिएटर्स के लिए अलर्ट! YouTube का AI सिस्टम अब चेक करेगा ऑडियंस की उम्र, घट सकती है कमाई

यह AI मॉडल कई फैक्टर्स के आधार पर काम करेगा, जैसे कि यूजर ने क्या-क्या सर्च किया है, किस टाइप के वीडियो देखता है, उसका अकाउंट कब बना था और उसका ओवरऑल बिहेवियर कैसा है।

क्रिएटर्स के लिए अलर्ट! YouTube का AI सिस्टम अब चेक करेगा ऑडियंस की उम्र, घट सकती है कमाई

Photo Credit: Unsplash/ Annie Spratt

इसमें सबसे बड़ा बदलाव पर्सनलाइज्ड ऐड्स का बंद होना होगा

ख़ास बातें
  • YouTube अब AI से तय करेगा यूजर की उम्र, नाबालिगों को मिलेंगे लिमिटेड फीचर
  • 13 अगस्त से शुरू होगा AI Age Estimation सिस्टम, सिर्फ अमेरिका में
  • पर्सनलाइज्ड ऐड्स, सेंसिटिव कंटेंट और वॉच टाइम पर लग सकती हैं लिमिट
विज्ञापन

YouTube अपने प्लेटफॉर्म पर एक बड़ा बदलाव लाने जा रहा है। कंपनी 13 अगस्त 2025 से एक नया AI-बेस्ड Age Estimation सिस्टम लॉन्च कर रही है, जो यूजर्स की उम्र का अनुमान खुद लगाएगा। यानी अगर कोई यूजर अपनी प्रोफाइल में 25 साल की उम्र डालता है, तो भी YouTube उसकी वॉच हिस्ट्री, सर्च बिहेवियर और अन्य एक्टिविटी देखकर तय करेगा कि वह असल में 18 साल से ऊपर है या नहीं। कंपनी का कहना है कि इस कदम का मकसद ऑनलाइन स्पेस को कम उम्र के यूजर्स के लिए और ज्यादा सेफ बनाना।

YouTube के मुताबिक, यह AI एस्टिमेशन सिस्टम वर्तमान में अमेरिका में जारी किया जा रहा है। AI मॉडल कई फैक्टर्स के आधार पर काम करेगा, जैसे कि यूजर ने क्या-क्या सर्च किया है, किस टाइप के वीडियो देखता है, उसका अकाउंट कब बना था और उसका ओवरऑल बिहेवियर कैसा है। अगर इन संकेतों के आधार पर AI यह तय करता है कि यूज़र की उम्र 18 से कम है, तो प्लेटफॉर्म खुद-ब-खुद कुछ बदलाव लागू कर देगा।

इसमें सबसे बड़ा बदलाव होगा पर्सनलाइज्ड ऐड्स का बंद होना। यानी ऐसे यूजर्स को अब विज्ञापन मिलेंगे, लेकिन वो यूजर की एक्टिविटी या इंटरेस्ट पर बेस्ड नहीं होंगे। इसके अलावा, ब्रेक रिमाइंडर, टाइम लिमिट, स्लीप मोड जैसे डिजिटल वेलनेस फीचर्स ऑटोमेटिकली ऑन कर दिए जाएंगे। कुछ टाइप का कंटेंट, खासकर रिपीट व्यूइंग या पोटेंशियली हर्मफुल कैटेगरी में आने वाले वीडियोज, ऐसे यूजर्स की फीड से हटा दिए जाएंगे या सर्च रिजल्ट में नहीं दिखेंगे।

अगर कोई वयस्क यूजर इस AI सिस्टम की वजह से गलती से “अंडर 18” की कैटेगरी में आ जाता है, तो उसके पास रिव्यू कराने का ऑप्शन होगा। वह अपनी उम्र वेरिफाई करने के लिए सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र, एक सेल्फी या क्रेडिट कार्ड वेरिफिकेशन का इस्तेमाल कर सकता है। YouTube ने साफ किया है कि यह पूरा सिस्टम यूजर की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, लेकिन इसके बावजूद कुछ डेटा एक्सपर्ट्स ने इसपर सवाल खड़े किए हैं कि अगर AI गलत फैसला ले तो इसका असर यूजर एक्सपीरियंस पर कितना पड़ेगा।

कंपनी के इस कदम से कंटेंट क्रिएटर्स भी प्रभावित होंगे। अगर किसी चैनल की ऑडियंस में बड़ी संख्या में टीनेजर्स शामिल हैं, तो अब उस चैनल को पहले जितना ऐड रेवेन्यू नहीं मिलेगा। क्योंकि नाबालिग यूजर्स को पर्सनलाइज्ड ऐड्स दिखाना अब बंद कर दिया जाएगा, जिससे क्रिएटर्स की इनकम पर असर पड़ सकता है। साथ ही, लाइवस्ट्रीम के दौरान गिफ्ट्स और सुपरचैट जैसे फीचर्स पर भी कुछ लिमिटेशन लग सकती है, ताकि किसी भी तरह का आर्थिक दुरुपयोग रोका जा सके।

फिलहाल यह AI सिस्टम अमेरिका में चुनिंदा यूजर्स पर लागू किया जाएगा। अगर इसकी परफॉर्मेंस संतोषजनक रही, तो आने वाले महीनों में इसे यूके, यूरोप और भारत जैसे देशों में भी लागू किया जा सकता है। खासकर वहां, जहां बच्चों की डिजिटल सेफ्टी को लेकर पहले से कड़े नियम लागू हैं।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Panasonic ने लॉन्च किए 75-इंच साइज तक के 21 स्मार्ट टीवी मॉडल्स, कीमत Rs 17,990 से शुरू
  2. क्रिएटर्स के लिए अलर्ट! YouTube का AI सिस्टम अब चेक करेगा ऑडियंस की उम्र, घट सकती है कमाई
  3. 5G और 6G टेक्नोलॉजी में रिसर्च के लिए सरकार ने खर्च किए 304 करोड़ रुपये  
  4. Xiaomi की 9,000mAh तक की बैटरी के साथ Redmi का स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी
  5. Flipkart Freedom Sale के आखिरी दिन 10 हजार रुपये सस्ता खरीदें ट्रिपल 50MP कैमरा वाला Nothing का फ्लैगशिप फोन
  6. Samsung के फोल्डेबल फोन हुए सस्ते! Rs 12,000 तक के डिस्काउंट पर खरीदें Galaxy Z Flip 7 मॉडल्स
  7. Realme P4 Series जल्द होगी भारत में लॉन्च, Flipkart के जरिए होगी बिक्री
  8. Redmi 15 5G हुआ लॉन्च: 7000mAh बैटरी, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज, वो भी 'बजट' में! जानें कीमत
  9. OnePlus Pad 3 Mini: कॉम्पैक्ट गेमिंग टैबलेट ला रहा है वनप्लस! स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक
  10. 64MP कैमरा, 5500mAh बैटरी और AI फीचर्स के साथ Infinix GT 30 5G+ लॉन्च, जानें खासियतें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »