आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आने के बाद से ही लगातार चर्चा हो रही है कि यह इंसानों द्वारा किए जाने वाले अधिकतर कार्यों की जगह ले लेगा।
Photo Credit: Unsplash/Erhan Astam
एआई इंसानों द्वारा किए जाने वाले काम कर रहा है।
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आने के बाद से ही लगातार चर्चा हो रही है कि यह इंसानों द्वारा किए जाने वाले अधिकतर कार्यों की जगह ले लेगा। वहीं पिछले कुछ सालों में कई कंपनियों ने अपने संचालन में एआई का उपयोग बढ़ाते हुए मानव कर्मचारियों की छंटनी भी की है। अब 2025 खत्म हो रहा है और 2026 बस आने वाला है तो ऐसे में लोगों के मन में सवाल होंगे कि एआई के ज्यादा एडवांस होने से क्या इंसानों द्वारा किए जाने वाली नौकरियां खत्म हो जाएंगी या नहीं। टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने एक लिस्ट जारी की थी, जिसमें उन 40 नौकरियों को शामिल किया गया जो कि एआई निसंदेह खत्म कर सकता है। आइए उन नौकरियों के बारे में विस्तार से जानते हैं, जिन पर एआई के चलते खतरा मंडरा रहा है।
कम्युटर साइटिंस्ट जेफ्री हिंटन से लेकर कई टेक दिग्गज और एआई रिसर्चर पहले से ही इस बात को लेकर चिंतित हैं कि मशीन (AI) इंसानों द्वारा किए जाने वाली नौकरियों को छीन लेगा। ऑटोमैशन से सबसे अधिक प्रभावित होने वाली नौकरियों के मामले में एक स्टडी के अनुसार, जो भी नौकरियां लैंग्वेज, इंफॉर्मेशन प्रोसेसिंग, एनालिसेज और कम्युनिकेशन पर अधिक निर्भर करती है, उन पर एआई से सबसे ज्यादा खतरा हो सकता है। इस लिस्ट में सबसे ट्रांसलेटर सबसे पहले शामिल हैं, उसके बाद इतिहासकार, पैसेंजर एटेंडेंट, सर्विस में सेल्स रिप्रेजेंटेटिव और लेखक आदि आते हैं।
इंटरप्रेटेर्स और ट्रांसलेटर, इतिहासकार, पैसेंजर अटेंडेट, सर्विस के लिए सेल्स रिप्रेजेंटेटिव, लेखक और साहित्यकार, कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव, सीएनसी टूल प्रोग्रामर, टेलीफोन ऑपरेटर, टिकट एजेंट और ट्रैवल क्लर्क, ब्रॉडकास्ट एनाउंसर और रेडियो डीजे, ब्रोकरेज क्लर्क, फार्म और होम मैनेजमेंट प्रशिक्षक, टेलीमार्केटर, केयरटेकर, पॉल्टीकल साइंटिस्ट (राजनीतिज्ञ वैज्ञानिक), समाचार विश्लेषक, रिपोर्टर और जर्नलिस्ट (पत्रकार), मैथमेटिशियन (गणितज्ञ0, टेक्निकल राइटर, प्रूफरीडर और कॉपी मार्कर, होस्ट और होस्टेस, एडिटर, बिजनेस टीचर, पब्लिक रिलेशन एक्सपर्ट (जनसंपर्क विशेषज्ञ), प्रोडक्ट प्रमोटर, एडवरटाइजिंग सेल्स एजेंट, अकाउंट क्लर्क, स्टैटिकल एसिस्टेंट (सांख्यिकी सहायक), काउंटर और रेंटल क्लर्क, डेटा साइंटिस्ट, निजी फाइनेंशियल एडवाइजर, अर्काइविस्ट (अभिलेखपाल), इकोनॉमनिक टीचर (अर्थशास्त्र शिक्षक), वेब डेवलपर, मैनेजमेंट एनालिस्ट, जियोग्राफर (भूगोलविद), मॉडल, मार्केट रिसर्च एनालिस्ट, पब्लिक सेफ्टी टेलीकम्युनिकेशन, स्विचबोर्ड ऑपरेटर और लाइब्रेरी साइंस टीचर शामिल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Jio का अनलिमिटेड इंटरनेट वाला गजब प्लान, Netflix, Amazon और Hotstar बिलकुल फ्री
क्या AI छीन लेगा 2026 में आपकी नौकरी! इन 40 पदों पर खतरा, जानें क्या आप भी हैं शामिल?
IIT फेस्ट में Dhurandhar फिल्म के पॉपुलर गाने पर नाचा रोबोट, वीडियो हुआ वायरल
New Year के जश्न के लिए Zomato-Swiggy के भरोसे न रहें! होना पड़ सकता है निराश