Humanoid Robot Games का आयोजन चीन के National Speed Skating Oval (Ice Ribbon) और National Stadium (Bird's Nest) में किया गया है।
Photo Credit: beijing.gov.cn
Humanoid Robot Games इवेंट में कुल 26 स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं
चीन की राजधानी बीजिंग में 15 से 17 अगस्त 2025 तक दुनिया के पहले Humanoid Robot Games का आयोजन हो रहा है, जिसमें 16 देशों की 280 टीमों के 500 से अधिक ह्यूमनॉइड रोबोट्स हिस्सा ले रहे हैं। यह इवेंट टेक्नोलॉजी और रोबोटिक्स के क्षेत्र में एक नया माइलस्टोन माना जा रहा है। इसमें रोबोट्स को विभिन्न गेम्स और टास्क में परखा जाएगा, जिससे उनकी स्पीड, सटीकता और AI क्षमताओं का आंकलन होगा।
चीन की सरकार के प्रेस रिलीज के मुताबिक, इस प्रतियोगिता का आयोजन चीन के National Speed Skating Oval (Ice Ribbon) और National Stadium (Bird's Nest) में किया गया है। यह इवेंट न सिर्फ रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी को आम लोगों तक लाने के उद्देश्य से रखा गया है, बल्कि युवा इंजीनियर्स और रिसर्चर्स को प्रोत्साहित करने का प्लेटफॉर्म भी है।
इवेंट में कुल 26 स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं, जिन्हें तीन मुख्य कैटेगरी में बांटा गया है। पहली कैटेगरी एथलेटिक स्पर्धाओं की है, जिसमें 100 मीटर हर्डल चेज, 4x100 मीटर रिले और फुटबॉल (2x2, 3x3, 5x5) जैसी प्रतियोगिताएं शामिल हैं।
दूसरी कैटेगरी प्रदर्शनात्मक स्पर्धाओं की है, जिसमें रोबोट्स डांस, मार्शल आर्ट्स, बॉक्सिंग और अन्य आर्ट को दिखाएंगे। तीसरी कैटेगरी में इकोसिस्टम-बेस्ड चुनौतियां शामिल हैं, जिसमें इंडस्ट्री मटेरियल हैंडलिंग, दवा छंटाई और होटल वेलकम जैसी वास्तविक दुनिया की समस्याओं का समाधान शामिल हैं।
प्रतियोगिता में शामिल टीमों में चीन, जापान, जर्मनी, ब्राजील, अमेरिका, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और UAE जैसी देशों की टीमें शामिल हैं। इन टीमों के रोबोट्स को AI, सेंसर टेक्नोलॉजी और लेटेस्ट रोबोटिक्स तकनीकों का उपयोग करके तैयार किया गया है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस इवेंट से ह्यूमनॉइड रोबोट्स की क्षमताओं का टेस्ट होगा और उनके वास्तविक दुनिया में यूसेज की संभावनाओं को समझने में मदद मिलेगी।
इवेंट 15 से 17 अगस्त 2025 को बीजिंग, चाइना में आयोजित हो रहा है।
इसमें 16 देशों की 280 टीमों के 500 से अधिक ह्यूमनॉइड रोबोट्स हिस्सा ले रहे हैं।
इस इवेंट में कुल 26 स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी, जो एथलेटिक, प्रदर्शनात्मक और इकोसिस्टम-बेस्ड कैटेगरी में बंटी हैं।
100 मीटर हर्डल रेस, 4x100 मीटर रिले और फुटबॉल (2x2, 3x3, 5x5) जैसी प्रतियोगिताएं शामिल हैं।
इंडस्ट्री मटेरियल हैंडलिंग, दवा छंटाई और होटल वेलकम जैसी वास्तविक जीवन से जुड़ी चुनौतियां शामिल हैं।
ह्यूमनॉइड रोबोट्स की क्षमताओं को टेस्ट करना और रोबोटिक्स रिसर्च व इनोवेशन को बढ़ावा देना।
चीन, जापान, जर्मनी, ब्राजील, अमेरिका, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और UAE समेत 16 देश शामिल हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन