• होम
  • एआई
  • ख़बरें
  • 500 से ज्यादा रोबोट्स करेंगे डांस, खेलेंगे फुटबॉल! चीन करा रहा है दुनिया का पहला 'ह्यूमनॉइड रोबोट गेम्स'

500 से ज्यादा रोबोट्स करेंगे डांस, खेलेंगे फुटबॉल! चीन करा रहा है दुनिया का पहला 'ह्यूमनॉइड रोबोट गेम्स'

Humanoid Robot Games का आयोजन चीन के National Speed Skating Oval (Ice Ribbon) और National Stadium (Bird's Nest) में किया गया है।

500 से ज्यादा रोबोट्स करेंगे डांस, खेलेंगे फुटबॉल! चीन करा रहा है दुनिया का पहला 'ह्यूमनॉइड रोबोट गेम्स'

Photo Credit: beijing.gov.cn

Humanoid Robot Games इवेंट में कुल 26 स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं

ख़ास बातें
  • बीजिंग में पहला Humanoid Robot Games, 16 देशों की 280 टीमें शामिल
  • 26 स्पर्धाओं में ह्यूमनॉइड रोबोट्स की AI, स्पीड और सटीकता की टेस्टिंग
  • चीन, जापान, जर्मनी, ब्राजील, अमेरिका सहित कुल 16 देश शामिल
विज्ञापन

चीन की राजधानी बीजिंग में 15 से 17 अगस्त 2025 तक दुनिया के पहले Humanoid Robot Games का आयोजन हो रहा है, जिसमें 16 देशों की 280 टीमों के 500 से अधिक ह्यूमनॉइड रोबोट्स हिस्सा ले रहे हैं। यह इवेंट टेक्नोलॉजी और रोबोटिक्स के क्षेत्र में एक नया माइलस्टोन माना जा रहा है। इसमें रोबोट्स को विभिन्न गेम्स और टास्क में परखा जाएगा, जिससे उनकी स्पीड, सटीकता और AI क्षमताओं का आंकलन होगा।

चीन की सरकार के प्रेस रिलीज के मुताबिक, इस प्रतियोगिता का आयोजन चीन के National Speed Skating Oval (Ice Ribbon) और National Stadium (Bird's Nest) में किया गया है। यह इवेंट न सिर्फ रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी को आम लोगों तक लाने के उद्देश्य से रखा गया है, बल्कि युवा इंजीनियर्स और रिसर्चर्स को प्रोत्साहित करने का प्लेटफॉर्म भी है।

इवेंट में कुल 26 स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं, जिन्हें तीन मुख्य कैटेगरी में बांटा गया है। पहली कैटेगरी एथलेटिक स्पर्धाओं की है, जिसमें 100 मीटर हर्डल चेज, 4x100 मीटर रिले और फुटबॉल (2x2, 3x3, 5x5) जैसी प्रतियोगिताएं शामिल हैं।

दूसरी कैटेगरी प्रदर्शनात्मक स्पर्धाओं की है, जिसमें रोबोट्स डांस, मार्शल आर्ट्स, बॉक्सिंग और अन्य आर्ट को दिखाएंगे। तीसरी कैटेगरी में इकोसिस्टम-बेस्ड चुनौतियां शामिल हैं, जिसमें इंडस्ट्री मटेरियल हैंडलिंग, दवा छंटाई और होटल वेलकम जैसी वास्तविक दुनिया की समस्याओं का समाधान शामिल हैं।

प्रतियोगिता में शामिल टीमों में चीन, जापान, जर्मनी, ब्राजील, अमेरिका, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और UAE जैसी देशों की टीमें शामिल हैं। इन टीमों के रोबोट्स को AI, सेंसर टेक्नोलॉजी और लेटेस्ट रोबोटिक्स तकनीकों का उपयोग करके तैयार किया गया है।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस इवेंट से ह्यूमनॉइड रोबोट्स की क्षमताओं का टेस्ट होगा और उनके वास्तविक दुनिया में यूसेज की संभावनाओं को समझने में मदद मिलेगी।

दुनिया के पहले Humanoid Robot Games कब और कहां आयोजित हो रहे हैं?

इवेंट 15 से 17 अगस्त 2025 को बीजिंग, चाइना में आयोजित हो रहा है।

इस प्रतियोगिता में कितनी टीमें और देश शामिल हैं?

इसमें 16 देशों की 280 टीमों के 500 से अधिक ह्यूमनॉइड रोबोट्स हिस्सा ले रहे हैं।

कुल कितनी स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी?

इस इवेंट में कुल 26 स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी, जो एथलेटिक, प्रदर्शनात्मक और इकोसिस्टम-बेस्ड कैटेगरी में बंटी हैं।

एथलेटिक स्पर्धाओं में क्या-क्या शामिल है?

100 मीटर हर्डल रेस, 4x100 मीटर रिले और फुटबॉल (2x2, 3x3, 5x5) जैसी प्रतियोगिताएं शामिल हैं।

इकोसिस्टम-बेस्ड चुनौतियों में क्या-क्या है?

इंडस्ट्री मटेरियल हैंडलिंग, दवा छंटाई और होटल वेलकम जैसी वास्तविक जीवन से जुड़ी चुनौतियां शामिल हैं।

इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य क्या था?

ह्यूमनॉइड रोबोट्स की क्षमताओं को टेस्ट करना और रोबोटिक्स रिसर्च व इनोवेशन को बढ़ावा देना।

कौन-कौन से देश इसमें शामिल हुए?

चीन, जापान, जर्मनी, ब्राजील, अमेरिका, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और UAE समेत 16 देश शामिल हैं।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: AI, Artificial Intelligence, Humanoid, Humanoid Robot Games
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. TCS में हजारों वर्कर्स की छंटनी पर बढ़ा विरोध, IT वर्कर्स यूनियन ने किया प्रदर्शन
  2. स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग में बड़ी पावर बन रहा भारत, सितंबर में एक्सपोर्ट 95 प्रतिशत बढ़ा
  3. OnePlus 15 में मिल सकती है 7,300mAh की बैटरी, जल्द लॉन्च की तैयारी
  4. Redmi K90 Pro में मिल सकता है Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट
  5. Android यूजर्स सावधान! भनक तक नहीं पड़ेगी और चोरी हो जाएंगे मैसेज, सिक्योरिटी कोड और लोकेशन
  6. iQOO Z10R 5G फोन 6500mAh बैटरी, 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  7. Apple के सबसे पतले iPhone को चीन में मिली हरी झंडी, Tim Cook ने जताई खुशी, कहा...
  8. Realme GT 8 Pro में मिलेगी Ricoh की GR कैमरा टेक्नोलॉजी, 200 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा
  9. IndiGo और SpiceJet का Diwali धमाका ऑफर: Rs 2,390 में ऑनलाइन बुक करें फ्लाइट टिकट!
  10. दिवाली का तगड़ा ऑफर: स्मार्टवॉच खरीदने पर 5 हजार के ईयरबड्स बिलकुल फ्री
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »