अब तक आमतौर पर रोबोट को चार्जिंग के लिए या तो डॉक पर भेजना पड़ता था या मैन्युअल बैटरी बदलनी पड़ती थी, जिससे प्रोडक्टिविटी पर असर पड़ता था।
Photo Credit: UBTECH Robotics
Walker S2 को चीन की UBTECH Robotics कंपनी ने डेवलप किया है
China में रोबोटिक्स सेक्टर में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जहां लोकप्रिय Walker S2 Humanoid Robot ने अब अपनी बैटरी खुद महज 3 मिनट से भी कम समय में बदलने का कारनामा कर दिखाया है। रोबोट की कार्यक्षमता और इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन को अगले लेवल पर ले जाने वाली इस टेक्नोलॉजी का मेन फोकस यही है कि रोबोटिक सिस्टम बिना किसी इंसानी मदद के लगातार शिफ्ट्स में काम कर सकें। Walker S2, जिसे चीन की UBTECH Robotics कंपनी ने डेवलप किया है, अपने आप बैटरी डॉकिंग स्टेशन पर जाता है, बैटरी निकालता है और नई बैटरी लगाकर दोबारा तुरंत काम शुरू कर देता है।
UBTECH Robotics ने Walker S2 के इस कारनामे का वीडियो भी शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे यह ह्यूमनॉइड रोबोट काम करते-करते अचानक डॉकिंग स्टेशन जाता है और अपनी बैटरी को बदलता है। इस एडवांस्ड फीचर के साथ Walker S2 न सिर्फ लॉजिस्टिक्स, स्टैंडर्ड फेक्ट्री टास्क या रिसर्च में बेहद यूजफुल साबित होता है, बल्कि यह अगली जनरेशन के ऑटोमेशन की नयी मिसाल भी देता है।
अब तक आमतौर पर रोबोट को चार्जिंग के लिए या तो डॉक पर भेजना पड़ता था या मैन्युअल बैटरी बदलनी पड़ती थी, जिससे प्रोडक्टिविटी पर असर पड़ता था। Walker S2 का यह मैकेनिज्म बताते हैं कि ह्यूमनॉइड अब स्पेशलाइज्ड जॉइन्ट्स, इंडिपेंडेंट ग्रिप और स्मार्ट मैपिंग की मदद से बिना किसी इंसानी मदद के बैटरी पैक रिमूव व अटैच कर सकता है।
डिजाइन की बात करें तो Walker S2 पूरी तरह ह्यूमन-मिमिकिंग जेस्चर के साथ 50 से ज्यादा डिग्री फ्रीडम जॉइंट्स, सेंसर्स और अडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस है। अपनी खुद की बैटरी बदलने की योग्यता इसे 24/7 इकोसिस्टम में लाने के लिए जरूरी बनाती है, खासकर उन इंडस्ट्रीज में जहां मशीनों को बिना ब्रेक लंबे समय तक चलाना होता है।
कंपनी का दावा है कि यह फ्यूचरिस्टिक स्किल सिर्फ प्रोटोटाइप तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि जल्द असली प्रोडक्शन और लाइफस्टाइल सॉल्यूशन्स वाली फील्ड्स में Walker S2 को उतारा जाएगा। इसके जरिए मेडिकल, वेयरहाउसिंग, सिक्योरिटी, और कस्टमर इंटरफेस जैसी जगहों पर बिना रुके काम करना अब संभव हो पाएगा।
Walker S2 चीन की UBTECH कंपनी का ह्यूमनॉइड रोबोट है, जो बिना किसी इंसानी मदद के अपनी बैटरी खुद बदल सकता है। यह दुनिया का पहला ह्यूमनॉइड Bot है जिसमें हॉट-स्वैपेबल ऑटोनॉमस बैटरी टेक्नोलॉजी दी गई है।
Walker S2 में ड्यूल 48-वोल्ट लिथियम बैटरी सिस्टम है, जिससे रोबोट खुद चार्जिंग स्टेशन पर जाता है, पुरानी बैटरी निकालता है और नई लगाकर दोबारा काम शुरू कर देता है, सारा प्रोसेस तीन मिनट से भी कम समय में पूरा हो जाता है।
यह रोबोट दो घंटे लगातार चल सकता है और अगर स्टैटिक (खड़ा) रहे तो चार घंटे तक बैटरी चलती है; बैटरी फुल चार्ज होने में 90 मिनट लगते हैं।
इसे मुख्य रूप से फैक्ट्री, लॉजिस्टिक्स, और ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग जैसी इंडस्ट्रीज़ में नॉन-स्टॉप, 24x7 ऑपरेशन के लिए डिजाइन किया गया है। यह रिपिटिटिव टास्क, ह्यूमन-रोबोट कोलैबोरेशन और प्रोडक्शन लाइन के लिए आदर्श है।
फिलहाल Walker S2 का प्रोडक्शन और रोलआउट चीन में ही प्रारंभिक है, लेकिन कंपनी ने इसे मल्टीलेवल इंडस्ट्रीज के लिए जल्द बड़े स्तर पर लाने की घोषणा की है।
इसमें फुल बॉडी बायोनिक डिजाइन, 3D वीजन कैमरा, वाई-फाई/ब्लूटूथ सपोर्ट, 15kg पेलोड हैंडलिंग, 52 डिग्री फ्रीडम जॉइंट्स और ऑटोमैटिक एनर्जी मैनेजमेंट जैसा अडवांस सेटअप है।
बैटरी स्वैपिंग की वजह से मशीनें बिना रुके काम कर सकती हैं, चार्जिंग/मेंटेनेंस टाइम घटने से प्रोडक्शन में बड़ा उछाल आ सकता है और लेबर कॉस्ट भी घटती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन