महाराष्ट्र पुलिस ने एआई का उपयोग करके कम समय में अपराधी को पकड़ लिया।
Photo Credit: Youtube/NDTV
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की चर्चा हर जगह हो रही है। हाल ही में इसका एक उदाहरण देखने को मिला है, जहां पुलिस ने एआई का उपयोग करके कम समय में अपराधी को पकड़ लिया। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। रक्षाबंधन, 9 अगस्त को, एक व्यक्ति और उसकी पत्नी बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी नागपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। महिला सड़क पर गिर गई और ट्रक कुचलते हुए आगे निकल गया। इसके बाद उस व्यक्ति ने अपनी पत्नी के शव को अपनी बाइक से बांधा और मध्य प्रदेश स्थित अपने गांव ले गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
उस व्यक्ति को बस इतना पता था कि नागपुर में जिस ट्रक ने उसकी पत्नी को कुचला था, उस पर लाल निशान थे। उसे वाहन के साइज और डिजाइन तक की जानकारी नहीं थी। पुलिस ने 36 घंटों के अंदर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया। नागपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार ने एनडीटीवी को बताया कि पीड़िता बहुत कम ही जानकारी दे पाई। जब यह पूछा गया कि इतनी कम जानकारी के बावजूद पुलिस ने आरोपी को कैसे पकड़ा तो पुलिस अक्षीक्षक पोद्दार ने कहा कि उन्होंने सीसीटीवी डाटा इकट्ठा किया और उसे AI एल्गोरिदम के जरिए चलाया।
उन्होंने कहा कि "इस दौरान तीन अलग-अलग टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज एकत्रित किए गए जो कि एक-दूसरे से 15-20 किलोमीटर की दूरी पर थे। जैसा कि हम इसे मेटाडेटा कहते हैं और 2 एआई एल्गोरिदम का उपयोग करके इसका विश्लेषण किया गया। दोनों ही कंप्यूटर विजुअल नाम की टेक्नोलॉजी पर बेस्ड थे।"
उन्होंने ने विस्तार से बताया कि "पहले एल्गोरिथम ने पूरे CCTV फुटेज का विश्लेषण करके लाल निशान वाले ट्रकों की पहचान की। दूसरे एल्गोरिथम ने सभी ट्रकों की औसत स्पीड का विश्लेषण किया, जिससे पता चल पाया कि कौन सा ट्रक इसमें शामिल हो सकता है। इसी आधार पर एक ट्रक की पहचान की गई। परसों, नागपुर ग्रामीण पुलिस की एक टीम ने ग्वालियर-कानपुर नेशनल हाईवे से आरोपी को गिरफ्तार किया और ट्रक को जब्त कर लिया जो कि जो नागपुर से लगभग 700 किलोमीटर दूर है। फिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और AI का उपयोग करके 36 घंटों के अंदर मामले का खुलासा कर दिया गया।"
महाराष्ट्र ने महाराष्ट्र रिसर्च एंड विजिलेंस फॉर एनहैंस्ड लॉ एनफोर्समेंट (MARVEL) नामक एक स्पेशल पर्पज व्हीकल बनाया है, जो देश का पहला स्टेट-लेवल पुलिस AI सिस्टम है। इसका पूरी तरह से स्वामित्व राज्य के पास है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि "इसे महाराष्ट्र सरकार की कानून प्रवर्तन एजेंसियों और अन्य डिपार्टमेंट में AI को लागू करने और उसका उपयोग करने के लिए तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य सरकारी मेटाडेटा का विश्लेषण और उपयोग करके ऐसे AI समाधान तैयार करना है जो बाहर से लेने के बजाय महाराष्ट्र सरकार के ही हैं।"
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन