Bandar Apna Dost एआई यूट्यूब चैनल हर महीने करोड़ों रुपये की कमाई कर रहा है।
Photo Credit: Youtube/Bandar Apna Dost
AI कंटेंट यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हो रहा है।
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के आने के बाद से हर जगह चर्चा हो रही है कि यह इंसानों द्वारा किए जाने वाले कई काम आसानी से कर सकता है। आपने भी कई एआई द्वारा क्रिएट वीडियोज देखी होंगी। मगर आज हम एक ऐसे एआई यूट्यूब चैनल की बात कर रहे हैं, जो कि हर महीने करोड़ों रुपये की कमाई कर रहा है। जी हां यूट्यूब पर AI द्वारा क्रिएट कंटेंट पर हाल ही में हुई एक ग्लोबल स्तर की स्टडी से पता चला है कि एआई वाला सबसे अधिक देखा जाने वाला चैनल भारत में स्थित है। इस चैनल की अनुमानित सालाना इनकम करीबन 4.25 मिलियन डॉलर (लगभग 38 करोड़ रुपये) है। आइए एआई स्लॉप कंटेंट वाले इस चैनल के बारे में विस्तार से जानते हैं।
वीडियो एडिटिंग प्लेटफॉर्म Kapwing की इस रिपोर्ट में दुनिया के 15 हजार सबसे लोकप्रिय यूट्यूब चैनल पर स्टडी की गई है और सैकड़ों ऐसे चैनलों के बारे में पता चला। इनमें पूरी तरह से एआई द्वारा तैयार लो क्वालिटी वाला एआई स्लोप कंटेंट है। ये वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस द्वारा तैयार की गई हैं, जिनमें इंसानों का कम से कम योगदान है। ये वीडियो और ऐसे चैनल्स को आमतौर पर किसी खास स्टोरी को बताने के बजाय व्यूज बढ़ाने के उद्देश्य से डिजाइन किए जाता है। रिपोर्ट के अनुसार, 278 चैनल पूरी तरह से AI स्लोप से तैयार हैं। इन सभी ने कुल मिलाकर 63 बिलियन से अधिक व्यूज और 221 मिलियन सब्सक्राइबर हासिल किए हैं जो ऑनलाइन कंटेंट क्रिएशन में काफी ग्रोथ हासिल कर रहे हैं।
इस स्टडी में पता चला कि सबसे ज्यादा देखा जाने वाला AI स्लोप चैनल 'बंदर अपना दोस्त' है जो कि भारतीय यूट्यूब चैनल है। इसमें एक इंसान जैसा बंदर और हल्क जैसा ताकतवर किरदार दिखाया गया है। ये हास्यपूर्ण तरीके से एनिमेटेड शॉर्ट वीडियो में बोलते हुए और कहीं घूमते हुए नजर आते हैं। इस चैनल पर अब तक 2.07 अरब से ज्यादा व्यूज हैं। वहीं इसके 2.77 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर भी हो चुके हैं। इस चैनल का इतना ज्यादा लोकप्रिय होना यह बताता है कि कम लागत में तैयार एआई कंटेंट भी काफी ग्रोथ हासिल कर सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
AI से तैयार हुआ कंटेंट, Bandar Apna Dost, यूट्यूब पर कर रहा 38 करोड़ की कमाई
नए साल 2026 के मौके पर WhatsApp का तोहफा, ये फीचर्स कर पाएंगे उपयोग, जानें कैसे
Poco M8 5G Launch Date: भारत में इस तारीख को लॉन्च होगा Poco का 50MP कैमरा वाला स्लिम फोन