OpenAI ने AI की दुनिया में क्रान्ति ला दी है। हर जगह इसकी चर्चा होती रहती है। पहले सिर्फ गूगल जैसे सर्च इंजन पर यूजर्स अपने सवालों के जवाब खोजते थे,लेकिन अब ChatGPT जैसे विकल्प भी सामने आ गए हैं। तेजी से ग्रोथ के साथ अब OpenAI का ChatGPT हर दिन 2.5 बिलियन प्रॉम्प्ट प्राप्त कर रहा है, जिसका खुलासा कंपनी ने
एक्सियोस को दी गई जानकारी में किया है। आइए जानते हैं कि ChatGPT कितनी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है।
अमेरिका सबसे बड़ा बाजार!
अमेरिका में मौजूद यूजर्स ChatGPT में करीब 330 मिलियन प्रॉम्प्ट देते हैं, जिससे पता चलता है कि इसकी घरेलू बाजार में कितनी मजबूत पकड़ है और ग्लोबल स्तर पर इसका कितना ज्यादा उपयोग किया जा रहा है।
गूगल अभी भी आगे
आपको बता दें कि Google सर्च सेक्टर में अभी तक सबसे आगे है और रोजाना लगभग 14 से 16 बिलियन सर्च आते हैं। हालांकि, Google की पेरेंट कंपनी Alphabet ने सटीक डेली डाटा साझा नहीं किया है, लेकिन अनुमान के अनुसार वार्षिक सर्च क्वेरीज 5 ट्रिलियन या रोजाना लगभग 13.7 बिलियन हैं। कई रिपोर्टों के अनुसार, रिसर्चर ने पहले इसे और भी ज्यादा करीबन 16.4 बिलियन प्रतिदिन बताया है।
ChatGPT को तय करना है लंबा रास्ता
हालांकि,
ChatGPT को इन नंबर तक पहुंचने के लिए अभी बहुत लंबा रास्ता तय करना है, फिर भी इसकी ग्रोथ काफी तेज है। दिसंबर 2024 में CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा था कि AI मॉडल प्रतिदिन 1 बिलियन से ज्यादा क्वेरीज देख रहा है। इसका मतलब है कि सिर्फ 8 माह में इसका उपयोग डबल से भी ज्यादा हो गया है।
OpenAI के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है, खासकर जब AI एसिस्टेंट और पारंपरिक सर्च इंजन के बीच अंतर काफी कम हो रहा है। GPT-4o के साथ अनुभव बेहतर हो रहा है। वेब ब्राउजर, फोन और प्रोडक्टिविटी टूल में इंटीग्रेशन के साथ ChatGPT अब लोगों के जानकारी सर्च करने, सलाह लेने और समस्याओं को हल करने का नया तरीका बनता जा रहा है। हालांकि, Google अभी भी सबसे आगे है, लेकिन यह उछाल एक बदलते दौर का संकेत देता है। इंटरनेट के अगले सवाल शायद सर्च बार में नहीं, बल्कि चैट बॉक्स में टाइप किए जाएंगे।
ChatGPT को कितने प्रॉम्प्ट मिल रहे हैं?
OpenAI का ChatGPT हर दिन 2.5 बिलियन प्रॉम्प्ट प्राप्त कर रहा है।
Google को रोजाना कितने सर्च आते हैं?
Google सर्च सेक्टर में अभी तक सबसे आगे है और रोजाना लगभग 14 से 16 बिलियन सर्च आते हैं।
ChatGPT को अमेरिका में कितने प्रॉम्प्ट मिलते हैं?
ChatGPT को अमेरिका में मौजूद यूजर्स से करीब 330 मिलियन प्रॉम्प्ट आते हैं, जिससे पता चलता है कि इसकी घरेलू बाजार में कितनी मजबूत पकड़ है।
जानकारी सर्च करने का नया तरीका क्या है?
GPT-4o के साथ अनुभव बेहतर हो रहा है और वेब ब्राउजर, फोन और प्रोडक्टिविटी टूल में इंटीग्रेशन के साथ ChatGPT अब लोगों के जानकारी सर्च करने, सलाह लेने और समस्याओं को हल करने का नया तरीका बनता जा रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।