ChatGPT जैसा टूल हिंदी में! UAE की कंपनी ने पेश किया ‘नंदा LLM AI’, जानें इसके बारे में
अबू धाबी बेस्ड AI टेक्नॉलजी कंपनी G42 ने भारत के लिए हिंदी में लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) नंदा को पेश किया है। दावा है कि इसे हिंदी, अंग्रेजी और हिंग्लिश में जवाब देने के लिए ट्रेंड किया गया है। कंपनी ने नहीं बताया है कि नंदा का यूज कहां होगा। इसे मुंबई में यूएई-भारत बिजनेस फोरम के दौरान अनवील किया गया। इसका नाम भारत की दूसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी नंदा देवी के नाम पर है।