क्या ChatGPT बन जाएगा नया Google?, यूजर्स भेज रहे रोजाना 2.5 बिलियन प्रॉम्ट
ChatGPT को हर दिन 2.5 बिलियन यूजर्स प्रॉम्प्ट भेज रहे हैं। अमेरिका में मौजूद यूजर्स ChatGPT में करीब 330 मिलियन प्रॉम्प्ट देते हैं, जिससे पता चलता है कि इसकी घरेलू बाजार में कितनी मजबूत पकड़ है और ग्लोबल स्तर पर इसका कितना ज्यादा उपयोग किया जा रहा है। Google सर्च सेक्टर में अभी तक सबसे आगे है और रोजाना लगभग 14 से 16 बिलियन सर्च आते हैं। ChatGPT को इन नंबर तक पहुंचने के लिए अभी बहुत लंबा रास्ता तय करना है।