Realme इस महीने के आखिर में एक नया स्मार्टफोन और नए ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने अभी कंफर्म किया है कि Realme Buds Air 7 Pro, Realme GT 7 के साथ लॉन्च होगा। हाल ही में आई लीक में स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स का खुलासा हुआ है। यहां हम आपको Realme Buds Air 7 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Realme Buds Air 7 Pro Launch
चीनी ब्रांड ने अभी घोषणा की है कि Realme Buds Air 7 Pro 27 मई 2025 को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में पेश होगा। Realme इन ईयरबड्स को पेरिस, फ्रांस में होने वाले ग्लोबल लॉन्च इवेंट के दौरान पेश करेगा। टीजर इमेज पोस्टर से
पता चला है कि Realme Buds Air 7 Pro कई कलर ऑप्शन जैसे कि लाल, हरा, सफेद और ग्रे वेरिएंट में आएगा।
Realme Buds Air 7 Pro Features
Realme ने अभी तक TWS ईयरबड्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अप्रैल में चीनी लॉन्च ने बहुत सारी जानकारी की पुष्टि की है। आपको बता दें कि ये ईयरबड्स ड्यूल ड्राइवर सेटअप के साथ आते हैं जिसमें 11mm बास ड्राइवर और 6mm माइक्रो प्लानर ट्वीटर शामिल हैं। इसमें ड्यूल DAC चिप्स के साथ-साथ हाई-रेज ऑडियो और बेहतर क्वालिटी के लिए LHDC 5.0 सपोर्ट भी शामिल है। आगामी ईयरबड्स 53 डेसिबल तक एक्टिव नॉइज कैंसलेशन के साथ आएंगे।
इसमें 3D स्पेटियल ऑडियो और इन-ईयर स्कैन का इस्तेमाल करके पर्सनलाइज साउंड प्रोफाइल तक एक्सेस भी मिलता है। ईयरबड्स AI बेस्ड टूल्स के साथ आते हैं, जिसमें रियल टाइम वॉयस ट्रांसलेशन, 32 भाषाओं में फेस टू फेस बातचीत का ट्रांसलेशन और एक स्मार्ट Q&A एसिस्टेंट शामिल हैं। अन्य फीचर्स में पानी और धूल से बचाव के लिए IP55 रेटिंग रेटिंग होगी। बैटरी बैकअप की बात करें तो ईयरबड्स 48 घंटे तक ऑडियो प्लेबैक और क्विक चार्ज का सपोर्ट करते हैं।