12 दिन तक की बैटरी लाइफ के साथ Realme Band 2 लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Realme Band 2 की कीमत MYR 139 (लगभग 2,500 रुपये) है। बैंड की सेल मलेशिया में 20 सितंबर से ई-कॉमर्स वेबसाइट Lazada के जरिए शुरू होगी।

12 दिन तक की बैटरी लाइफ के साथ Realme Band 2 लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
ख़ास बातें
  • Realme Band 2 को मलेशिया में लॉन्च किया गया है
  • रियलमी बैंड 2 की सेल 20 सितंबर से शुरू होगी
  • रियलमी बैंड 2 में 1.4-इंच टच डिस्प्ले दिया गया है
विज्ञापन
Realme Band 2 को आज चीनी कंपनी के लेटेस्ट फिटनेस ट्रेकर के रूप में लॉन्च कर दिया गया है। यह नया रियलमी बैंड बड़े कलर डिस्प्ले और ब्लड ऑक्सिज़न (SpO2) मॉनिटरिंग के साथ आता है, जो कि पिछले साल लॉन्च हुए ऑरिज़न Realme Band की तुलना में अपग्रेडिड एक्सपीरियंस प्रदान करता है। रियलमी बैंड 2 में वाटर-रसिस्टेंट बिल्ड दिया गया है। वहीं, बैंड को लेकर यह भी कहा गया है कि यह सिंगल चार्ज पर 12 दिन तक की बैटरी प्रदान करता है। फिटनेस ट्रेकिंग रिस्टबैंड में 90 स्पोर्ट्स मोड्स मौजूद हैं।
 

Realme Band 2 price, availability

Realme Band 2 की कीमत MYR 139 (लगभग 2,500 रुपये) है। बैंड की सेल मलेशिया में 20 सितंबर से ई-कॉमर्स वेबसाइट Lazada के जरिए शुरू होगी।

रियलमी बैंड 2 के भारत लॉन्च को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, टिप्सटर Yogesh Brar ने 91Mobiles के कॉलेब्रेशन में दावा किया है कि यह फिटनेस बैंड भारतीय मार्केट में अक्टूबर महीने में दस्तक देगा।

फर्स्ट जनरेशन Realme Band भारत में पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 1,499 रुपये थी।
 

Realme Band 2 specifications

रियलमी बैंड 2 में 1.4-इंच टच डिस्प्ले दिया गया है, जोकि 167x320 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है और इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 500 निट्स है। इस बैंड का डिस्प्ले अपने ऑरिज़न रियलमी बैंड के डिस्प्ले से बड़ा है, जो कि 0.96-इंच स्क्रीन के साथ आया था जिसका रिजॉल्यूशन 80x160 पिक्सल है। रियलमी बैंड 2 में 50 से ज्यादा पर्सनलाइज्ड डायल फेस सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा, आप बैंड के डायल फेस में अपनी कोई भी मनपसंदीदा तस्वीर लगा सकते हैं।  

Realme ने Realme Band 2 के डिज़ाइन को अपग्रेड किया है, जिसके साथ यूनिवर्सल 18mm इंटरचेंजेबल रिस्ट स्ट्रैप सपोर्ट मिलता है। इसका मतलब है कि आप अपने किसी भी पसंदीदा स्ट्रैप को फिटनेस बैंड के साथ अपनी ड्रेस या स्टाइल के साथ मैच करने के लिए जोड़ सकते हैं।

रियलमी बैंड 2 में GH3011 सेंसर दिया गया है, जो कि लगातार हार्ट रेट को मॉनिटर करता है। इसको लेकर यह भी दावा किया गया है कि यह हार्ट रेट के बढ़ते ही यह यूज़र को अलर्ट करता है।

हार्ट रेट सेंसर के अलावा, रियलमी बैंड 2 में ब्लड ऑक्सिज़न लेवल को ट्रेक करने का सपोर्ट भी मौजूद है।

रियलमी बैंड 2 Realme Link ऐप के साथ कनेक्ट करके आप स्लिप क्वालिटी एनालिसिस प्रदान करता है। यह ऐप डाउनलोड के लिए Google Play store और App Store पर उपलब्ध है। इसके अलावा, रियलमी बैंड 2 को अलग-अलग स्पोर्ट्स को ट्रेक करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जैसे क्रिकेट, हाइकिंग, रनिंग और योगा आदि। कंपनी का दावा है कि वियरेबल में 90 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे, जिन्हें OTA अपडेट्स के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा।

रियलमी बैंड 2 50 मीटर तक के पानी में काम कर सकता है। इसके अलावा, स्मार्ट बैंड कनेक्टेड डिवाइस जैसे Realme Buds Air व होम अप्लाइंसेस को कंट्रोल करने में भी सक्षम है।

कनेक्टिविटी के लिए रियलमी बैंड 2 में ब्लूटूथ वी5.1 सपोर्ट मौजूद है। यह बैंड Android 5.1 या iOS 11 से ऊपर के डिवाइस के साथ काम करता है। इसमें कंपनी ने 204mAh की बैटरी दी है, जिसको लेकर कहा गया है कि यह 12 दिन तक की यूसेज प्रदान करेगा। बैंड का डायमेंशन 259.8x24.6x12.1mm और बार 27.3 ग्राम है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy S25 सीरीज कल होगी पेश, ऐसे देखें लॉन्च इवेंट लाइव!
  2. Noise ने लॉन्‍च कीं ब्‍लूटूथ कॉलिंग वाली 2 स्‍मार्टवॉच, 7 दिनों की बैटरी लाइफ, GPS ट्रैकर
  3. 179 किमी रेंज के साथ Tvs King Ev Max भारत में लॉन्च, जानें कैसे हैं फीचर्स
  4. TRAI के नए रूल से रिचार्ज नहीं कराने पर भी इतने महीने तक रहेगी SIM की वैलिडिटी....
  5. ट्रंप के शुरुआती भाषण में क्रिप्टो का जिक्र नहीं होने से बिटकॉइन में भारी गिरावट
  6. Whatsapp में आ रहा Instagram जैसा फीचर, स्‍टेटस में लगा पाएंगे म्‍यूजिक, जानें पूरी डिटेल
  7. Redmi K90 Pro में होगा 50MP पेर‍िस्‍कोप कैमरा, स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट 2 प्रोसेसर!
  8. Xiaomi 15 Ultra लॉन्च से पहले यहां आया नजर, एंड्रॉयड 15 के साथ मिलेंगे ऐसे फीचर्स
  9. Planetary Parade 2025 : आज आसमान में एकसाथ दिखेंगे 6 ग्रह, 4 बिना टेलीस्‍कोप आएंगे नजर
  10. Honor 200 5G की कीमत हुई 15 हजार रुपये कम, जल्द खरीदें सस्ता फोन
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »