Realme Band को एक नया वर्ज़न मिला है। कंपनी ने शुक्रवार को घोषणा की है कि उसने रियलमी बैंड के एक नए वर्ज़न को कुछ सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले बदलावों के साथ बेचना शुरू कर दिया है। नया वर्ज़न Flipkart और Amazon के जरिए उपलब्ध है। कंपनी ने इस रियलमी फिटनेट ट्रैकर को मूल रूप से मार्च में लॉन्च किया था, और इसकी बिक्री उसी महीने से शुरू हो गई थी। अब रियलमी के अनुसार, Realme Band बेहतर डिस्प्ले के साथ आता है और बेहतर यूज़र अनुभव के लिए इसमें कुछ बदलानों के साथ नया यूआई शामिल किया गया है। नया रियलमी बैंड में अधिक सटीकता के लिए अपग्रेडेड हार्ट रेट सेंसर शामिल किया गया है।
Realme Band price in India
नया रियलमी बैंड अब
Amazon.in और
Flipkart के जरिए भारत में बेचा जाएगा। रेड, ऑरेंज और ग्रीन ज़ोन क्षेत्रों में रहने वाले ग्राहक स्मार्ट बैंड को ऑर्डर कर सकेंगे, लेकिन देश में कोरोनावायरस लॉकडाउन प्रतिबंध के कारण सील किए गए कंटेनमेंट क्षेत्रों में यह डिलिवर नहीं किया जाएगा।
Realme Band की भारत में कीमत 1,499 रुपये है।
Realme Band new changes
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि अपडेट किए गए Realme Band में कोई नया हार्डवेयर बदलाव शामिल है या नहीं। हमने अधिक जानकारी के लिए कंपनी से संपर्क किया है। मूल Realme Band में 0.96-इंच (2.4 सेंटीमीटर) कलर टीएफटी एलसीडी पैनल है, जिसमें 80x160 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। डिस्प्ले में टच बटन भी है। Realme का कहना है कि नए वर्ज़न में डिस्प्ले मूल वर्ज़न की तुलना में बहुत अधिक ब्राइट होगा। कंपनी का दावा है कि Realme Band को सूरज की तेज़ रोशनी में अच्छे से काम करने के लिए अपडेट किया गया है। इसके अलावा फिटनेस ट्रैकर फर्मवेयर वर्ज़न 6.0 के साथ आएगा।
इसी तरह Realme Band पर वेदर ऐप में डेली मौसम की जानकारी वाला एक नया पेज जोड़ा गया है। वेदर ऐप यूज़र्स की लोकेशन की जानकारी Realme Link ऐप के जरिए से रियलटाइम डेटा दे सकेगा। Realme ने कहा कि अधिक सटीक डेटा देने के लिए हार्ट सेंसर को भी अपग्रेड किया गया है।
उम्मीद है कि रियलमी बैंड का का लेटेस्ट वर्ज़न
मूल रियलमी बैंड पर उपलब्ध फीचर्स का सपोर्ट ही करेगा। इनमें स्लीप क्वालिटी मॉनिटर, आइडल अलर्ट, क्रिकेट मोड और नौ स्पोर्ट्स मोड शामिल हैं। इसी तरह, ओरिजिनल रियलमी बैंड की IP68 रेटिंग भी इसमें शामिल रहेगी, जो इसे पानी में मौजूद गंदगी, धूल, रेत और कभी-कभार पानी के अंदर गिरने पर बचाने का काम करती है।