Google कथित तौर पर अपनी नेक्स्ट जनरेशन की पिक्सल स्मार्टवॉच Google Pixel Watch 3 पर काम कर रहा है। आगामी पिक्सल सीरीज स्मार्टवॉच, पिछले मॉडल के मुकाबले सुधार के साथ आने की उम्मीद है। एक लीक में दावा किया गया है कि Pixel Watch 3 में डिस्प्ले, बैटरी लाइफ समेत काफी कुछ में अपग्रेड होगा। लीक्स में आगामी स्मार्टवॉच के बारे में काफी कुछ खुलासा हुआ है। यहां हम आपको Pixel Watch 3 स्मार्टवॉच के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Google Pixel Watch 3 Features
AndroidAuthority के
अनुसार, Google Pixel Watch 3 की एक झलक पेश हुई है। पहले स्मार्टवॉच के 2 साइज वेरिएंट आने का सुझाव दिया गया था जिसकी इस लीक में भी पुष्टि हुई है। स्मार्टवॉच 41 मिमी और 45 मिमी साइज में आती है। ये दो डिस्प्ले साइज सेल्युलर और वाईफाई दोनों ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। बड़े वर्जन को Pixel Watch 3 XL नाम दिया जा सकता है।
कई यूजर्स ने
Google Pixel Watch से संबंधित कई शिकायतें की थीं, जिसमें डिस्प्ले और बैटरी लाइफ शामिल है। हालांकि, Pixel Watch 3 में स्लिम बेजेल्स के साथ नया डिजाइन मिल सकता है, जिसकी माप सिर्फ 4.5 मिमी है जो कि पिछले मॉडल की तुलना में कम है। इसके अलावा डिस्प्ले 2000 निट्स से ज्यादा की पीक ब्राइटनेस प्रदान करेगी। आपको बता दें कि Pixel Watch 2 सिर्फ 1,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है। UWB सपोर्ट अब Pixel Watch 3 में आ सकता है जो कि पहले Pixel Watch 2 पर आने की उम्मीद थी।
पहले यह स्मार्टवॉच FCC सर्टिफिकेशन पर नजर आई थी। UWB के साथ नेक्स्ट जनरेशन की Pixel Watch 3 फाइंड माई डिवाइस का सपोर्ट करती है। अन्य फंक्शन में एक डिजिटल कार की शामिल हो सकती है क्योंकि कई कार निर्माता पहले से ही इस टेक्नोलॉजी का सपोर्ट करते हैं। कलर ऑप्शन की बात करें तो Google की नई स्मार्टवॉच सिल्वर, ब्लैक और गोल्ड केस जैसे कई कलर ऑप्शन में आएगी, जिन्हें हेजल, ओब्सीडियन, पोर्सिलेन और रोज क्वार्ट्ज के साथ जोड़ा गया है।