• होम
  • वियरेबल
  • ख़बरें
  • मात्र 2,999 रुपये में Zebronics Zeb Iconic Lite स्मार्टवॉच लॉन्च, हेल्थ और स्पोर्ट्स के लिए बेस्ट, 1 चार्ज में निभाएगी 5 दिन साथ

मात्र 2,999 रुपये में Zebronics Zeb-Iconic Lite स्मार्टवॉच लॉन्च, हेल्थ और स्पोर्ट्स के लिए बेस्ट, 1 चार्ज में निभाएगी 5 दिन साथ

Zebronics Zeb-Iconic Lite की कीमत 2,999 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो यह बिक्री के लिए Zebronics स्टोर और ई-कॉमर्स साइट Amazon पर उपलब्ध है।

मात्र 2,999 रुपये में Zebronics Zeb-Iconic Lite स्मार्टवॉच लॉन्च, हेल्थ और स्पोर्ट्स के लिए बेस्ट, 1 चार्ज में निभाएगी 5 दिन साथ

Photo Credit: Amazon

ख़ास बातें
  • कीमत की बात की जाए तो Zebronics Zeb-Iconic Lite की कीमत 2,999 रुपये है।
  • Zebronics Zeb-Iconic Lite एक बार चार्ज होकर 5 दिनों तक चल सकती है।
  • Zebronics ने नई स्मार्टवॉच Zebronics Zeb-Iconic Lite लॉन्च की है।
विज्ञापन
भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी Zebronics ने मार्केट में एक नई स्मार्टवॉच Zebronics Zeb-Iconic Lite लॉन्च की है। Zebronics ने बीते साल वायरलेस ईयरबड्स और स्मार्टवॉच लॉन्च की थीं। बीते साल कंपनी ने जून में ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ Zebronics Drip स्मार्टवॉच को लॉन्च किया था। यहां हम आपको बता रहे हैं कि Zebronics द्वारा लॉन्च की गई नई स्मार्टवॉच कैसी है।
 

Zebronics Zeb-Iconic Lite की कीमत और उपलब्धता


कीमत की बात की जाए तो Zebronics Zeb-Iconic Lite की कीमत 2,999 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो यह बिक्री के लिए Zebronics स्टोर और ई-कॉमर्स साइट Amazon पर उपलब्ध है। इसके अलावा वॉच का सिलिकॉन बैंड Gold-Blue, Silver और Black जैसे तीन कलर्स में उपलब्ध है। यह वॉच अतिरिक्त रूप से मैटल वर्जन में पेश की जाती है।
 

Zebronics Zeb-Iconic Lite के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस


फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Zebronics Zeb-Iconic Lite में मैटल बॉडी के साथ 1.78 इंच की AMOLED स्क्रीन है। इसकी 2.5D कर्व्ड स्क्रीन किसी भी मौसम में बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करती है। इसके अलावा यह ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले सपोर्ट भी प्रदान करती है। इसके इंटरफेस में ड्यूल मीनू UI और 11 प्रोग्रामेबल वॉच फेस हैं जो कि 100 से ज्यादा हैं।

बैटरी की बात की जाए तो यह Smartwatch एक बार चार्ज होकर 5 दिनों तक चल सकती है। Zeb Iconic-Lite में ब्लूटूथ कॉलिंग और वॉयस एसिस्टेंट जैसे कि iOS Siri और Android Google Assistant भी दिया गया है। इसके अलावा इस वॉच में कैलकुलेटर, कैमरा शटर, म्यूजिक कंट्रोल और दो बिल्ट इन गेम्स शामिल हैं।

इस स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा बिल्ट इन स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं जो कि स्पोर्ट्स लवर्स के बहुत काम आते हैं। इसके अलावा इसमें IP67 वाटरप्रूफ रेटिंग है जो कि इसे कहीं भी इस्तेमाल के लायक बनाती है। इस स्मार्टवॉच को Zeb-FIT 20 ऐप के साथ इस्तेमाल किया जाता है जो कि एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर ही एक्सेस प्रदान कर सकती है। सेफ्टी और हेल्थ फीचर्स की बात की जाए तो इस वॉच में हार्ट रेट, SPO2 ट्रैक, बीपी मॉनिटरिंग, पेडोमीटर, कैलोरी काउंटर, स्लीप मॉनिटर और मैडेटिएटिव ब्रीदिंग हेल्थ मॉनिटरिंग क्षमता मिलती है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Cheapest Smartwatch
साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo Y19s 5G vs iQOO Z10 Lite 5G vs Moto G45 5G: 12 हजार में कौन है बेस्ट
  2. 22 हजार रुपये सस्ता मिल रहा 48 मेगापिक्सल कैमरा वाला iPhone
  3. UPI ट्रांजैक्शंस ने बनाया रिकॉर्ड, 27 लाख करोड़ से अधिक की वैल्यू
  4. क्रिप्टोकरेंसी की इंटरनेशनल माइनिंग में चौथा सबसे बड़ा देश बना ईरान
  5. Vivo X300 Ultra हो सकता है डुअल 200 मेगापिक्सल कैमरों वाला पहला स्मार्टफोन
  6. Royal Enfield ने पेश की Flying Flea S6 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, जबरदस्त लुक और भरपूर स्मार्ट फीचर्स!
  7. Moto G67 Power 5G में होगी 6.7 इंच LCD स्क्रीन, 7,000mAh बैटरी
  8. Beaver Moon: 5 नवंबर को आसमान में खिलेगा 'बीवर मून', क्यों खास है चांद का यह रूप, जानें
  9. बोतल में बंद हो रहा है 'सूरज', AI से होगा कंट्रोल, NVIDIA के इस प्रोजेक्ट ने उड़ा डाले होश!
  10. भारत के स्मार्टफोन मार्केट की सेल्स 5 प्रतिशत बढ़ी, 30,000 रुपये से ज्यादा के हैंडसेट्स की मजबूत डिमांड 
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »