अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple के मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट Vision Pro के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं। इसमें एपल का M2 प्रोसेसर और नया R1 चिप दिया गया है जो हेडसेट के विभिन्न सेंसर से डेटा को प्रोसेस करता है। इसे 2 फरवरी को अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा।
Vision Pro का प्राइस 256 GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए 3,499 डॉलर से शुरू होगा। इसके 512 GB वेरिएंट का प्राइस 3,699 डॉलर और 1 TB का 3,899 डॉलर है। इसकी बिक्री अमेरिका में
एपल स्टोर्स के जरिए होगी। इसमें एक एक्सटर्नल बैटरी पैक है जो एक केबल के जरिए कनेक्ट होगा। Vision Pro में छह माइक्रोफोन, दो प्राइमरी कैमरा, छह सेकेंडरी (ट्रैकिंग) कैमरा, आई ट्रैकिंग के लिए चार कैमरा, एक LiDAR स्कैनर और छह अन्य सेंसर दिए गए हैं।
इस डिवाइस के साथ पैकेज में एक सोलो निट बैंड, डुअल लूप बैंड, लाइट सील और दो लाइट सीट कुशंस होंगे। इसके साथ एक बैटरी, USB Type-C केबल, USB Type-C एडैप्टर, कवर और पॉलिशिंग क्लोथ दिया जाएगा। एपल के प्रोडक्ट्स को ट्रैक करने वाले Mark Gurman ने हाल ही में Bloomberg के लिए पावर ऑन न्यूजलेटर में दावा किया था कि Vision Pro के सीमित स्टॉक को अमेरिका में कंपनी के वेयरहाउसेज में भेजा जा रहा है। इसके बाद इस स्टॉक को रिटेल स्टोर्स में पहुंचाया जाएगा।
इससे पहले एक रिपोर्ट में बताया गया था कि एपल ने
Vision Pro हेडसेट की चीन में मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी है। इस बारे में एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने एक रिसर्च नोट में कहा था कि इस वर्ष एपल का सबसे महत्वपूर्ण प्रोडक्ट होगा। कंपनी की योजना इसकी बड़ी संख्या में बिक्री करने की है। यह AR/VR हेडसेट एक कॉम्प्लेक्स डिवाइस है। इसके सेटअप को प्रत्येक यूजर के लिए कस्टमाइज करने की जरूरत हो सकती है। इस वजह से Apple Store के एंप्लॉयीज के लिए ट्रेनिंग सेशन तैयार किए जा रहे हैं। इसमें एंप्लॉयीज को Vision Pro के सेटअप और इसे इस्तेमाल करने के साथ ही इसे संभावित कस्टमर को बेचने के तरीके की भी जानकारी दी जाएगी। इसके फ्रंट में कर्व्ड ग्लास हैं। इमेज कैप्चर करने के लिए इसमें एक फिजिकल बटन दिया गया है। इसमें एडजस्टमेंट के लिए डिजिटल क्राउन है।