ज़ेडटीई ब्लेड ए2 प्लस का रिव्यू
ज़ेडटीई ब्लेड ए2 प्लस में सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं बैटरी लाइफ से, क्योंकि फोन में 5000 एमएएच की बैटरी लाइफ दी गई है। कागजों की बात करें तो, यह वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आता है। इसमें एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 13 मेगापिक्सल का पीडीएएफ कैमरा है। लेकिन क्या वाकई में बात जब परफॉर्मेंस की आती हो, तो ये स्पेसिफिकेशन काम करते हैं? क्या यह फोन कीमत की तरह ही परफॉर्मेंस में भी अच्छा है? आइये जानें।