भारत में
ज़ेडटीई ब्लेड वी6 स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद चीनी कंपनी ने अपनी नूबिया सीरीज का ज़ेडटीई नूबिया ज़ेड11 मिनी लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन वॉयस ओवर एलटीई, फुल-एचडी डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। ज़ेडटीई नूबिया ज़ेड11 मिनी की कीमत 12,999 रुपये है और यह 21 अक्टूबर से एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर मिलेगा। हैंडसेट ब्लैक और व्हाइट कलर में मिलेगा।
ज़ेडटीई नूबिया ज़ेड11 मिनी को चीन में इस साल अप्रैल महीने में
1,499 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपये) में पेश किया गया था। स्मार्टफोन में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसका इस्तेमाल कैमरा शटर बटन या स्क्रीन शॉट लेने के लिए भी किया जा सकता है।
ज़ेडटीई नूबिया ज़ेड11 मिनी में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। इस ऑटोफोकस कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। सेल्फी के दीवानों के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। कंपनी का दावा है कि यह फोन ज़ेडटीई के नए फोन प्रोफेशनल फोटोग्राफी सिस्टम "नियोविज़न 5.8" से लैस है।
अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्मार्टफोन में 5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। ज़ेडटीई नूबिया ज़ेड11 मिनी में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 (एमएसएम8952) प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम मौजूद रहेगा। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405 जीपीयू इंटिग्रेटड है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर आप 200 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।
ज़ेडटीई नूबिया ज़ेड11 मिनी में हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट है। इसका मतलब है कि दूसरा सिम कार्ड स्लॉट माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की तरह भी काम करेगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा जिसके ऊपर कंपनी के नूबिया यूआई 3.9.6 स्किन का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए मौजूद है 2800 एमएएच की बैटरी ।
ज़ेडटीई नूबिया ज़ेड11 मिनी स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फ़ीचर 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी वी2.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और ग्लोनास शामिल हैं। इसका डाइमेंशन 141.4x70x8 मिलीमीटर है और वज़न 138 ग्राम।