ज़ेडटीई के नूबिया ब्रांड का नया स्मार्टफोन बुधवार को भारत में लॉन्च किया गया। हम बात कर रहे हैं
Nubia N2 की। नूबिया एन2 स्मार्टफोन की अहम खासियतों में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी शामिल हैं। बता दें कि नूबिया का यह स्मार्टफोन 15,999 रुपये में एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर मिलेगा। इसकी बिक्री 5 जुलाई को ही दोपहर 12 बजे शुरू होगी।
डुअल सिम वाला नूबिया एन2 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर नूबिया यूआई 4.0 स्किन दी गई है। फोन में 5.5 इंच का एचडी (1280x 720 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 1 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। इसके बाद और स्टोरेज बढ़ाने के लिए 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।
नूबिया एन2 की बैटरी 5000 एमएएच की है। कंपनी का दावा है कि यह पूरी तरह से चार्ज होने पर 12 घंटे तक की वेब ब्राउज़िंग और 60 घंटे तक का वॉयस कॉल देगी।
नूबिया एन2 में 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के अलावा डुअल-एलईडी फ्लैश के अलावा 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है। भारतीय मार्केट में Nubia N2 को शैंपेन गोल्ड और ब्लैक गोल्ड कलर में बेचा जाएगा। इसका डाइमेंशन 155x75x7.9 मिलीमीटर है और वज़न 180 ग्राम।
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में नूबिया एन2 के साथ
नूबिया एम2 और
नूबिया एम2 लाइट भी लॉन्च हुए थे। भारत में नूबिया एम2 लाइट को
पहले ही पेश किया जा चुका है।