ज़ेडटीई भारत में अपने नूबिया ज़ेड11 और नूबिया एन1 स्मार्टफोन बुधवार को भारत में लॉन्च कर दिया। नूबिया ज़ेड11 की कीमत 29,999 रुपये जबकि एन1 की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है।ज़ेड11 व एन1 की पहली सेल के लिए शुक्रवार से अमेज़न इंडिया पर रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। कंपनी ने इवेंट में जानकारी दी कि पहली सेल की तारीख का खुलासा शुक्रवार को किया जाएगा। चीनी कंपनी ने नई दिल्ली में आयोजित होने वाले एक इवेंट में इन दोनों स्मार्टफोन को पेश कर दिया।
याद दिला दें कि, ज़ेडटीई नूबिया ज़ेड11 को जून महीने में
चीन में लॉन्च किया गया था और इसके बाद फोन को दूसरे बाजारों में उपलब्ध कराया गया।
ज़ेडटीई नूबिया ज़ेड11 में 5.5 इंच का (1920 x 1080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन वाला फुल एचडी 2.5 डी बॉर्डरलेस डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है। इस स्मार्टफोन में 2.15 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 64-बिट क्वाड-कोर 14एनएम प्रोसेसर है। ग्रफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू है। कंपनी ने भारत में नूबिया ज़ेड11 का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरज वेरिएंट पेश किया है। फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर नूबिया यूआई 4.0 स्किन दी गई है। यह फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है जिसका मतलब है कि दो सिम कार्ड या एक सिम और एक माइक्रोएसडी कार्ड का विकल्प ही मिलेगा।
बात करें कैमरे की तो ज़ेडटीई ज़ेड11 के इस फोन में डुअल-टोन एलईडी फ्लैश, आईएमएक्स298 सेंसर, ओआईएस, पीडीएएफ, अपर्चर एफ/2.0 और 6पी लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं 5पी लेंस, अपर्चर एफ/2.4, 80-डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3.0 तकनीक से लैस है। यह फोन ब्लैक व गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा।
(ज़ेडटीई नूबिया एन1 की तस्वीर)
ज़ेडटीई नूबिया एन1 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित नूबिया 4.0 यूआई पर चलता है। यह हाइब्रिड डुअल-सिम स्लॉट के साथ आता है। हैंडसेट में 5.5 इंच (1920x1080 पिक्सल) का फुल एचडी डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 401 पीपीआई है। स्मार्टफोन में 64 बिट 1.8 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी10 ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए 550 मेगाहर्ट्ज़ माली टी860 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। ज़ेडटीई नूबिया एन1 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना भी संभव है।
रियर कैमरे की बात करें तो एन1 में 13 मेगापिक्सल का सेंसर है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस, एफ/ 2.2 अपर्चर और एलईडी फ्लैश से लैस है। इसका सेल्फी कैमरा भी 13 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरे में ब्यूटी फिल्टर और स्मार्ट फिल लाइट फ़ीचर दिए गए हैं। ज़ेडटीई नूबिया एन1 में 5000 एमएएच की बैटरी है। यह फोन भी ब्लैक व गोल्ड कलर वेरिएंट में ही आएगा।
दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित नूबिया यूआई 4.0 पर चलते हैं और हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आते हैं। जिसका मतलब है कि यूज़र या तो दो नैनो सिम कार्ड या फिर एक नैनो सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे।