YouTube क्रिएटर्स के लिए शॉर्ट्स में कैप्शन जोड़ना और एडिट करना आसान बना दिया गया है। क्रिएटर्स अब अपने कैप्शन को विभिन्न फॉन्ट और कलर के साथ स्टाइल कर सकते हैं और वे उन्हें स्क्रीन पर कहीं भी रख सकते हैं।
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube पर जल्द ही एक ऐसा फीचर दिखाई दे सकता है जिसमें यूजर को वीडियो सजेशंस के लिए तीन कलर- रेड, ब्लू और ग्रीन में से चुनने का विकल्प दिया जाएगा।