YouTube के नए फीचर्स में अब कंपनी ने बेडटाइम अलर्ट फीचर भी जोड़ दिया है।
Photo Credit: Freepik
YouTube ने क्रिएटर गाइड फीचर भी लॉन्च किया है जिसके तहत उपयोगी कंटेंट ही वीडियो फीड में आएगा।
YouTube एक ऐसा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है जिसके दुनियाभर में अरबों यूजर्स हैं। YouTube पर हर तरह का कंटेंट उपलब्ध है। सोशल मीडिया का दायरा अभी भी लगातार बढ़ रहा है, और इंटरनेट पर लोग अब पहले से कहीं ज्यादा समय बिताने लगे हैं। इसमें हर तरह के यूजर्स शामिल हैं जिसमें बच्चे और किशोर भी शामिल हैं। ऐसे में पेरेंट्स को चिंता रहती है बच्चों या किशोरों को नकारात्मक या गैर जरूरी कंटेंट देखने से कैसे रोका जाए। YouTube ने अब इस दिशा में नए फीचर्स लॉन्च कर पेरेंट्स का कंट्रोल पहले से कहीं ज्यादा बढ़ा दिया है। YouTube ने कई नए फीचर्स जारी कर दिए हैं जो पेरेंट्स को पहले से कहीं ज्यादा कंट्रोल की पावर देते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
YouTube ने प्लेटफॉर्म में कई नए कंट्रोल फीचर्स पेरेंट्स के लिए जोड़ दिए हैं। ये टूल्स पेरेंट्स के लिए ऐसे फीचर्स लेकर आते हैं जिनकी मदद से वे बच्चों की कंटेंट व्यूइंग को कंट्रोल कर सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं प्रत्येक नए फीचर के बारे में। YouTube ने अधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में इनकी जानकारी दी है।
YouTube Shorts के लिए लिमिट
YouTube Shorts को देखने के लिए पेरेंट्स अब एक टाइम लिमिट सेट कर सकते हैं। निर्धारित समय के बाद बच्चे शॉर्ट्स नहीं देख पाएंगे। जल्द कंपनी ऐसा फीचर भी जारी करेगी जिसमें यू-ट्यूब शॉर्ट्स के लिए टाइम लिमिट को जीरो तक भी सेट किया जा सकेगा। यानी शॉर्ट्स को पूरे दिन के लिए भी डिसेबल किया जा सकेगा। इसमें अलग-अलग टाइम लिमिट सेट किए जा सकते हैं जिसमें 15 मिनट, 30 मिनट, 45 मिनट, 1 घंटा या 2 घंटे तक की लिमिट सेट की जा सकती है।
Bedtime अलर्ट, Break रिमाइंडर
YouTube के नए फीचर्स में अब कंपनी ने बेडटाइम अलर्ट फीचर भी जोड़ दिया है। सोने का समय होते ही यह यूजर के पास अलर्ट नोटिफिकेशन भेजता है। साथ ही ब्रेक रिमाइंडर भी दिया गया है। बहुत अधिक समय तक वीडियो स्ट्रीमिंग करने पर ब्रेक रिमाइंडर भी सेट किया जा सकता है।
Creator Guide
YouTube ने क्रिएटर गाइड फीचर भी लॉन्च किया है जिसके तहत उपयोगी कंटेंट ही वीडियो फीड में आएगा। इसके तहत कंपनी किशोरों के लिए Khan Academy, CrashCourse, और TED-Ed जैसे चैनल्स का कंटेंट किशोरों को रिकमेंड करेगी।
Age Limit
YouTube जल्द ही नया साइन-अप अनुभव यूजर्स को देने वाला है जिससे आने वाले हफ्तों में 18 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए स्पेशल अकाउंट बनाए जा सकेंगे। ये अकाउंट्स 18 साल से नीचे के किशोरों के हिसाब से ही कंटेंट स्ट्रीम करवा सकेंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Lava Blaze Duo 3 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
OnePlus 15R में लेटेस्ट OxygenOS अपडेट, आए बाईपास चार्जिंग जैसे कई धांसू फीचर्स
Oppo A6c हुआ लॉन्च: Rs 10 हजार में 6,500mAh बैटरी, एक्सपेंडेबल स्टोरेज ऑप्शन और 120Hz डिस्प्ले!
YouTube नहीं रहा अब 'बच्चों का खेल', पेरेंट्स का होगा पूरा कंट्रोल! आए नए फीचर