HMD Key फोन हुआ 4000mAh बैटरी, 8MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
HMD Key बजट 4G फोन बाजार में पेश हो गया है। HMD Key की कीमत यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में GBP 59 (लगभग 6,300 रुपये) है। HMD Key में 6.52 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 576 x 1,280 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 60Hz, 460 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। इस फोन में 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है।