अब आपकी Google Wear OS वॉच रखेगी भूकंप से सुरक्षित! आ रहा भूकंप अलर्ट फीचर
Google ने अब तक इस फीचर के उपलब्ध होने के बारे में कोई घोषणा नहीं की है। भूकंप के असर के आधार पर अलर्ट भी अलग-अलग हो सकते हैं, हल्के झटकों के चलते एक साधारण चेतावनी मिलती है जो आपकी मौजूदा सेटिंग को बदलती नहीं है। वहीं बड़े झटके विजुअल चेतावनियों के साथ एक जोरदार अलर्ट ट्रिगर कर सकते हैं, चाहे डू नॉट डिस्टर्ब ऑन हो।