Xiaomi ग्लोबल बाजार में 26 सितंबर को Xiaomi 13T सीरीज स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली है। ब्रांड ने यह भी
कंफर्म किया है कि 13T सीरीज के साथ Watch 2 Pro स्मार्टवॉच भी लॉन्च की जाएगी। Arsene Lupin के सौजन्य से एक नई लीक में वॉच 2 प्रो के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। यहां हम आपको इस वॉच के स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Xiaomi Watch 2 Pro की कीमत
कीमत की बात की जाए तो हालिया लीक के अनुसार,
Xiaomi Watch 2 Pro के वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 269 यूरो (लगभग 23,787 रुपये) होगी, जबकि इसके LTE वेरिएंट की कीमत 329 यूरो (लगभग 29,093 रुपये) होगी।
Xiaomi Watch 2 Pro के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
नई लीक के अनुसार, Xiaomi Watch 2 Pro में 1.43 की सर्कुलर शेप वाली AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रेजोल्यूशन 466 x 466 पिक्सल है। डिवाइस का डायमीटर 46mm है। इस वॉच में Snapdragon W5+ Gen 1 चिपसेट दिया जाएगा। बैटरी बैकअप की बात करें तो Watch 2 Pro में 495mAh की बैटरी दी जाएगी। यह स्मार्टवॉच MIUI वॉच बेस्ड Wear OS के साथ प्रीलोडेड आएगी, जिसमें प्ले स्टोर, गूगल मैप्स, गूगल वॉलेट और NFC के जरिए कॉन्टेक्टलेस पेमेंट की सुविधा मिलेगी। हालिया लीक के अनुसार, आगामी वॉच में 2GB RAM और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज दी जाएगी।
Watch 2 Pro में वॉयस कॉलिंग,मैसेज और एजेंडा मैनेजमेंट, स्पोर्ट्स ट्रैकिंग, बॉडी कंपोजिशन एनालेसेस, ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन और हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप और स्ट्रेस ट्रैकिंग, कैमरा कंट्रोल, वैदर अपडेट, वॉयस रिकॉर्डिंग, एयर प्रेशर मैनेजमेंट और कंपास जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इसमें 5 एटीएम वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एक स्टेनलेस-स्टील बिल्ड और एक लैदर स्ट्रेप मिलेगी। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Watch 2 Pro एलटीई कनेक्टिविटी, गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन, रबर स्ट्रैप और 72 घंटे तक की बैटरी लाइफ को भी सपोर्ट करेगा।