iPhone में आया गेम-चेंजर फीचर, Siri को बदल सकेंगे यूजर्स, लेकिन केवल...
iOS 26.2 बीटा 3 में कंपनी ने ऐसा सिस्टम जोड़ना शुरू कर दिया है, जिससे जापान के iPhone यूजर्स साइड बटन से Siri की जगह थर्ड-पार्टी वॉयस असिस्टेंट को लॉन्च कर सकेंगे। डेवलपर डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, यह फीचर सिर्फ तभी काम करेगा जब यूजर का अकाउंट रीजन जापान सेट हो और डिवाइस भी वहीं मौजूद हो। माना जा रहा है कि यह कदम जापान की नई रेग्युलेटरी गाइडलाइंस का पालन करने के लिए उठाया गया है।