Realme Buds Air 8 को खरीदने वाले शुरुआती ग्राहकों को 200 रुपये की फ्लैट छूट मिलेगी, जिससे इनकी इफेक्टिव कीमत 3,599 रुपये हो जाएगी।
Photo Credit: Realme
Realme ने भारत में Buds Air 8 को लॉन्च किया है। इसी इवेंट में कंपनी Realme 16 Pro सीरीज को लॉन्च कर चुकी है। नए TWS ईयरबड्स की सबसे बड़ी खासियत इनमें दिया गया 55dB तक का Active Noise Cancellation (ANC), डुअल-ड्राइवर सेटअप, Hi-Res Audio और LHDC 5.0 सपोर्ट और 58 घंटे तक का बैटरी बैकअप है। Realme Buds Air 8 में कंपनी ने AI-बेस्ड फीचर्स भी जोड़े हैं, जिससे यह सेगमेंट में ज्यादा प्रीमियम ऑफर बनकर सामने आता है।
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें तो Realme Buds Air 8 में 11mm + 6mm का डुअल-ड्राइवर सेटअप दिया गया है। नॉइज कंट्रोल के लिए इन ईयरबड्स में 55dB तक का रियल-टाइम ANC दिया गया है। इसमें Ear Canal Adaptive ANC फीचर शामिल है, जो कान के शेप और पहनने के तरीके के हिसाब से नॉइज कैंसलेशन को एडजस्ट करता है।
कॉलिंग के लिए Realme Buds Air 8 में छह माइक्रोफोन सिस्टम दिया गया है, जिसमें हर ईयरबड में तीन माइक्स मौजूद हैं। कनेक्टिविटी के लिए ये ईयरबड्स Bluetooth 5.4 पर काम करते हैं और इनमें तीन डिवाइस कनेक्शन, Swift Pair और 45ms लो-लेटेंसी गेमिंग मोड का सपोर्ट दिया गया है। ये SBC, AAC और LHDC 5.0 ऑडियो कोडेक्स को सपोर्ट करते हैं और इन्हें Hi-Res Audio सर्टिफिकेशन भी मिला है।
Realme का दावा है कि LHDC 5.0 के जरिए 96kHz तक की सैंपलिंग रेट और 1000kbps तक की ट्रांसमिशन स्पीड मिलती है। बेहतर बेस आउटपुट के लिए इसमें Realme का NextBass एल्गोरिदम दिया गया है, साथ ही HRTF-बेस्ड 3D Spatial Audio सपोर्ट भी मिलता है। AI फीचर्स की बात करें तो Realme Buds Air 8 में AI Live Translator और Face-to-Face Translation फीचर मिलता है, जो 30 से ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करता है।
हर ईयरबड में 62mAh की बैटरी दी गई है, जबकि चार्जिंग केस में 530mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी के मुताबिक, ANC ऑफ और 50 प्रतिशत वॉल्यूम पर ये ईयरबड्स 14 घंटे का सिंगल चार्ज बैकअप और केस के साथ 58 घंटे तक का टोटल प्लेबैक दे सकते हैं। चार्जिंग केस और ईयरबड्स को पूरी तरह चार्ज होने में करीब दो घंटे लगते हैं। Realme का दावा है कि 1,000 चार्जिंग साइकल्स के बाद भी बैटरी की 80 प्रतिशत हेल्थ बनी रहेगी।
Realme Buds Air 8 में IP55 रेटिंग दी गई है, जिससे ये धूल और पानी से काफी हद तक सुरक्षित रहने का दावा करते हैं। चार्जिंग केस में ज्योमैट्रिक थ्री-पार्ट डिजाइन और बायो-बेस्ड सिलिकॉन फिनिश दी गई है, जबकि चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट मौजूद है।
कीमत की बात करें तो Realme Buds Air 8 की भारत में कीमत 3,799 रुपये रखी गई है। लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहकों को 200 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद इनकी इफेक्टिव कीमत 3,599 रुपये हो जाती है। ये ईयरबड्स Master Grey, Master Gold और Master Purple कलर ऑप्शंस में आए हैं। इनकी बिक्री 16 जनवरी से दोपहर 12 बजे Flipkart, Amazon, Realme India वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर शुरू होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
OnePlus 15T में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, डुअल 50 मेगापिक्सल कैमरा
बिटकॉइन स्कैमः 150 करोड़ रुपये के Bitcoin मामले में राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किल
Mahindra ने लॉन्च की XUV 3XO EV इलेक्ट्रिक SUV, जानें प्राइस, रेंज
Apple के iPhone 17e में मिल सकता है 6.1 इंच डिस्प्ले, जल्द मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की तैयारी