रिलायंस जियो ने अब एक नए अपडेट के साथ मायजियो ऐप में एक वॉयस असिस्टेंट जोड़ दिया है। हैलोजियो नाम के इस नए वॉयस असिस्टेंट को
माय जियो एंड्रॉयड ऐप में सबसे ऊपर दांयें कोने पर दिए माइक आइकन के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। ऐप में दिए गए फ़ीचर को इस्तेमाल करने के लिए इस असिस्टेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
नए फंक्शन को सबसे पहले
टेलीकॉम टॉक ने सार्वजनिक किया। इस रिपोर्ट के मुताबिक, HelloJio वॉयस असिस्टेंट का इस्तेमाल हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं के लिए कर सकते हैं। गूगल प्ले पर दिए चेंजलॉग में इस नए फ़ीचर की जानकारी लिस्ट नहीं की गई है। और लेटेस्ट बीडा बिल्ड होने के बावज़ूद हम इस फ़ीचर को इस्तेमाल नहीं कर पाए। इससे संकेत मिलते हैं कि अभी फ़ीचर के लिए अपडेट को चरणबद्ध तरीके से जारी किया जा रहा है।
जैसा कि हमने बताया कि शुरुआती यूज़र के मुताबिक, हैलोजियो फ़ीचर MyJio ऐप के होम स्क्रीन पर 'Jio Apps' आइकन के पास सबसे ऊपर दांयें कोने में उपलब्ध है। माइक बटन पर क्लिक करने से आप हैलोजियो वॉयस असिस्टेंट के इंटरफेस पर पहुंच जाएंगे। गौर करने वाली बात है कि हैलोजियो को इस्तेमाल करने के लिए हैंड्सफ्री कंट्रोल मौज़ूद नहीं है।
नया वॉयस असिस्टेंट कई तरह के काम कर सकता है। इनमें मोबाइल रीचार्ज, बिल भुगतान, म्यूज़िक और मूवी प्ले करना, जियो ऐप खोलना और कॉल करना शामिल हैं। इसके साथ ही आप जियो टैरिफ प्लान से जुड़े सवाल जैसे 'धन धना धन ऑफर क्या है' के जवाब पा सकते हैं। हैलोजियो वॉयस असिस्टेंट, वॉॉयस कमांड के साथ अलार्म सेट कर सकते है। इसके लिए आपको "set the alarm [followed by the time you wish to set]" कहना होगा।
जैसा कि हमने बताया कि ये सभी काम हिंदी वॉयस असिस्टेंट के जरिए भी किए जा सकते हैं। हैलोजियो असिस्टेंट में जल्द ही दूसरी क्षेत्रीय भाषाओं के लिए भी सपोर्ट आने की उम्मीद है। अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि मायजियो आईओएस ऐप में यह फ़ीचर कब आएगा।
याद दिला दें कि हाल ही में
जियो फोन (
रिव्यू) के लिए
गूगल असिस्टेंट के एक स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया था।