कहां चलें घूमने? भारत में 88% लोग इस ऐप को देखकर करते हैं प्लान
भारतीय ट्रेवलर्स को लेकर ताजा रिपोर्ट Travel Rewired: Decoding The Indian Traveler में सामने आया है कि 88% लोग घूमने तब जाते हैं जब वे यूट्यूब पर कोई वीडियो या शॉर्ट्स देखकर उत्साहित होते हैं। इतना ही नहीं, 68% लोग ऐसे हैं जिनकी प्लानिंग भी यू-ट्यूब देखकर होती है। यानी कहां जाना है, कहां ठहरना है, कौन सी एक्टिविटी करनी है, कितना खर्चा होगा, ये सारी चीजें ट्रेवलर अब ऑनलाइन प्लान करके ही चलते हैं।