• होम
  • एआई
  • फ़ीचर
  • DeepSeek: ChatGPT को पछाड़ने वाला चाइनीज AI चैटबॉट फ्री में है उपलब्ध, फोन और लैपटॉप पर ऐसे करें यूज!

DeepSeek: ChatGPT को पछाड़ने वाला चाइनीज AI चैटबॉट फ्री में है उपलब्ध, फोन और लैपटॉप पर ऐसे करें यूज!

लॉग-इन करने के बाद आपके सामने ChatGPT या Gemini जैसा ही यूजर इंटरफेस होगा। यहां नीचे एक टेक्स्ट बॉक्स होगा, जहां आप अपने प्रश्न टाइप करके सेंड कर सकते हैं।

DeepSeek: ChatGPT को पछाड़ने वाला चाइनीज AI चैटबॉट फ्री में है उपलब्ध, फोन और लैपटॉप पर ऐसे करें यूज!

Photo Credit: Reuters

ख़ास बातें
  • DeepSeek काफी हद तक ChatGPT के समान काम करता है
  • इसे फोन, टैबलेट या लैपटॉप पर वेब या ऐप दोनों के जरिए यूज किया जा सकता है
  • इसका ऐप Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध है
विज्ञापन
चाइनीज स्टार्टअप DeepSeek AI असिस्टेंट हाल ही में ChatGPT को पछाड़कर अमेरिका में Apple के App Store पर उपलब्ध टॉप रेटेड फ्री एप्लिकेशन बन गया। इसके पीछे के कई कारणों में से एक इसका एडवांस कंप्यूटिंग पावर से लैस होना और साथ ही इस्तेमाल करने के लिए बिल्कुल फ्री होना है। इसमें भी कोई शक नहीं कि सोशल मीडिया पर वर्तमान में जबरदस्त हाइप के कारण इसे बड़ी तादात में नए यूजर्स मिल रहे हैं। हर कोई इसे एक बार ट्राय जरूर करना चाहता है। यदि आप भी उन्हीं में से एक हैं और इस पॉपुलर AI चैटबॉट को इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो हम यहां आपको DeepSeek को यूज करने का तरीका बता रहे हैं।
 

How to use DeepSeek?

DeepSeek काफी हद तक ChatGPT के समान काम करता है। इसे स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप पर वेब या ऐप दोनों के जरिए यूज किया जा सकता है। इसका ऐप Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध है। वहीं, वेब पर इसे chat.depseek.com URL पर यूज किया जा सकता है। दोनों ही जगह आपको सबसे पहले Google या एक ईमेल आईडी और पासवर्ड के जरिए साइन अप करना होगा। यह वन-टाइम होता है, जिसके बाद आपको जरूरत पड़ने पर केवल लॉग-इन करना होगा।

लॉग-इन करने के बाद आपके सामने ChatGPT या Gemini जैसा ही यूजर इंटरफेस होगा। यहां नीचे एक टेक्स्ट बॉक्स होगा, जहां आप अपने प्रश्न टाइप करके सेंड कर सकते हैं। यदि आप पिछली चैट देखना चाहते हैं, तो आपको ऊपर बाईं ओर दो हॉरिजॉन्टल लाइन्स वाले मेन्यू पर टैप करना होगा। यहां आपको चैट हिस्ट्री दिखाई देगी।

वहीं, DeepThink R1 मॉडल को इनेबल करने या इंटरनेट पर जानकारी देखने के लिए आपको DeepThink (R1) और Search बटन पर क्लिक करके फीचर को मैन्युअल रूप से इनेबल करना होगा। यहां डॉक्यूमेंट्स या इमेज को अपलोड करने के लिए '+' बटन दिया गया है।
 

About DeepSeek

DeepSeek-V3 मॉडल पर काम करने वाला AI चैटबॉट बेहद एडवांस बताया जा रहा है। खास बात यह है कि DeepSeek ने Meta के 60 मिलियन डॉलर की तुलना में, कथित तौर पर केवल 2,000 Nvidia चिप्स और लगभग 6 मिलियन डॉलर की कंप्यूटिंग पावर पर भरोसा करते हुए, बहुत कम कंप्यूटिंग रिसोर्सेज का उपयोग करके इसे डेवलप किया है। यह भी ध्यान देने वाली बात है कि स्टार्टअप ने इस सिस्टम को तब डेवलप किया है, जब इंडस्ट्री में लीड कायम रखने के इरादे से एडवांस चिप्स पर अमेरिका एक्सपोर्ट रेस्ट्रिक्शन लगा चुका है। 

अमेरिका में Apple के App Store पर DeepSeek टॉप फ्री ऐप बन चुका है। इसने ChatGPT को पछाड़ा है। डेवलपर्स का कहना है कि यह "ओपन-सोर्स मॉडल के बीच लीडरबोर्ड में सबसे ऊपर है और विश्व स्तर पर सबसे उन्नत क्लोज्ड-सोर्स मॉडल को टक्कर देता है।" ऐप डेटा रिसर्च फर्म सेंसर टॉवर के अनुसार, 10 जनवरी को रिलीज होने के बाद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एप्लिकेशन की अमेरिकी यूजर्स के बीच पॉपुलेरिटी काफी बढ़ गई है।

ChatGPT, Gemini और DeepSeek-V3 जैसे AI मॉडल्स को ट्रेन करने के लिए बेहद एडवांस चिप्स की आवश्यकता होती है और बाइडेन प्रशासन ने 2021 से इन चिप्स को चीन में निर्यात होने से रोकने का भरसक प्रयास किया है। हालांकि, ऐसे प्रतीत होता है कि 2023 में शुरू हुए इस चाइनीज स्टार्टअप ने इस चुनौती को एक मौके में बदल दिया।

एक रिपोर्ट के अनुसार, DeepSeek-V3 के इंजीनियरों ने अपने अमेरिकी प्रतिस्पर्धियों की तुलना में बहुत कम स्पेशल कंप्यूटर चिप्स का उपयोग किया - जो AI के ट्रेनिंग के लिए आवश्यक हैं। ये चिप्स अमेरिका और चीन के बीच तकनीकी दौड़ का मुख्य फोकस रहे हैं। अमेरिका ने अपने AI लीड को बनाए रखने के लिए एक्सपोर्ट पर कई प्रतिबंध लगाए, लेकिन न्यूयॉर्क टाइम्स का कहना है कि DeepSeek की सफलता दिखाती है कि चीनी रिसर्चर्स अपने पास मौजूद रिसोर्सेज के साथ और अधिक इनोवेटिव हो गए हैं।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. अमेरिका के स्मार्टफोन मार्केट में भारत की बढ़ी ताकत, टैरिफ के बावजूद एक्सपोर्ट हुआ तिगुना
  2. Xiaomi ने हल्का वैक्यूम क्लीनर किया लॉन्च, 40 की मिनट लगातार क्लीनिंग, जानें कीमत
  3. जमा देने वाली –20°C ठंड में भी चलता है! DOOGEE ने लॉन्च किया 200MP कैमरा, 20500mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन
  4. OnePlus Ace 6T फोन 8000mAh बैटरी और 16GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
  5. Dyson HushJet Purifier Compact: एडवांस फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी वाला एयर प्यूरीफायर भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  6. पंजाब में हुआ अनोखा चैलेंज: बिना मोबाइल बैठना था 31 घंटे, 55 लोगों ने लिया हिस्सा, केवल...
  7. स्मार्टफोन्स में प्री-इंस्टॉल्ड नहीं होगा Sanchar Saathi ऐप, सरकार ने वापस लिया ऑर्डर
  8. स्पैम कॉल्स करने वाली 318 कंपनियां ब्लैकलिस्ट, TRAI की यूजर्स से नंबर रिपोर्ट करने की मांग
  9. iPhone 17e: लॉन्च होगा सस्ता iPhone, धांसू कैमरा, A19 चिप जैसे फीचर्स हुए लीक!
  10. Redmi 15C 5G vs Realme C85 5G vs Samsung Galaxy A17 5G: जानें कौन सा फोन है बेहतर
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »