भारतीय स्मार्टफोन ब्रैंड लावा डुअल डिस्प्ले वाला एक और फोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने अक्टूबर में Lava Agni 3 को पेश किया था, जिसके बैक में कैमरा मॉड्यूल पर एक छोटा डिस्प्ले था। वैसी ही कुछ पेशकश अब Lava Blaze Duo 5G में मिलने वाली है। फोन को 16 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। खास बात है कि इसका डुअल डिस्प्ले भी एक एमोलेड पैनल होगा। फोन को 20 हजार रुपये की प्राइस रेंज में लाया जाएगा।
आने वाले हफ्ते में Vivo, Asus, Redmi जैसे कई ब्रैंड्स के चर्चित स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। Vivo जहां X200 सीरीज का ग्लोबल लॉन्च करेगी, वहीं Ausu अपना ROG फ्लैगशिप लॉन्च करने की तैयारी में है। Redmi A4 5G भारत में 20 नवंबर को लॉन्च होगा। Vivo X200 सीरीज ग्लोबल लेवल पर 19 नवंबर को आएगी। ASUS ROG Phone 9 स्मार्टफोन सीरीज मार्केट में 19 नवंबर को लॉन्च होने जा रही है।
साल खत्म होने में अब करीब दो महीने बचे हैं। ऐसा नहीं है कि अब हमें इस साल नए स्मार्टफोन देखने को नहीं मिलेंगे। इन दो महीनों में Realme, Oppo, OnePlus और Vivo के नए स्मार्टफोन लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। OnePlus 13 को अक्टूबर में और Realme GT 7 Pro को नवंबर में चीन में लॉन्च किया जाएगा। ये स्मार्टफोन्स आने वाले हफ्तों में भारत में भी लॉन्च किए जाएंगे।
साल 2030 तक भारत में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। ग्लोबल मोबाइल नेटवर्क बॉडी gsma के अनुसार, 120 करोड़ स्मार्टफोन कनेक्शंस में से आधे यूजर्स 5G स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे होंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले 6 साल में देश में 64.1 करोड़ से ज्यादा 5G सब्सक्राइबर्स होने का अनुमान है, जिनकी संख्या 49 फीसदी की दर से बढ़ रही है।
Poco पिछले साल जुलाई में Airtel के साथ साझेदारी के तहत Poco C51 को पेश कर चुकी है, जिसमें इस डिवाइस को खरीदने वाले ग्राहकों को Airtel की ओर से कई तरह के बेनिफिट्स दिए गए।
जनवरी के अंत में कुछ नामी स्मार्टफोन ब्रांड्स के लॉन्च देखने को मिलने वाले हैं जिसमें Realme, Tecno जैसे स्मार्टफोन मेकर अपने चर्चित डिवाइस पेश करने के लिए तैयार हैं।
यदि भारत की बात करें, तो हम OnePlus 12, Vivo X100 सीरीज और Redmi Note 13 Pro+ जैसे दमदार स्मार्टफोन के लॉन्च देख सकते हैं और ग्लोबल मार्केट में भी कई हैंडसेट कदम रखने वाले हैं।