Google की Pixel 10 सीरीज को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें चार मॉडल्स होंगे - Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold।
Photo Credit: Oppo
Upcoming Smartphones in India 2025: Oppo K13 Turbo सीरीज को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है
भारत में स्मार्टफोन लॉन्च के लिए 2025 के आने वाले महीने धमाकेदार होने वाले हैं। आने वाले कुछ महीनों में ऐसे कई स्मार्टफोन आ रहे हैं जो या तो AI-पावर्ड अपग्रेड्स लेकर आएंगे, या फिर मिड-रेंज सेगमेंट में नई डिजाइन लैंग्वेज और पावरफुल बैटरी जैसी चीजें लेकर आएंगे। Google Pixel 10 Series, Oppo K13 Turbo, Vivo Y400 5G, Redmi 15 5G, और Lava Agni 4 जैसे स्मार्टफोन्स अगस्त से दिसंबर के बीच भारत में लॉन्च होंगे। इस लिस्ट में फ्लैगशिप और वैल्यू-फॉर-मनी दोनों तरह के डिवाइसेज हैं। इनके स्पेक्स से लेकर फीचर्स तक, सबकुछ पहले ही इंटरनेट पर लीक हो चुके हैं, और इन लीक्ड जानकारियों के हिसाब से हम आपको इनका एक प्रीव्यू दे रहे हैं।
Google की Pixel 10 सीरीज को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें चार मॉडल्स होंगे - Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold। इस बार कंपनी Tensor G5 चिपसेट लेकर आएगी, जो पूरी तरह Google का इन-हाउस डिवेलप्ड होगा। Pixel 10 Pro में 6.3‑इंच QHD+ OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिल सकता है। कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी, 48MP अल्ट्रा-वाइड और 48MP पेरिस्कोप जूम लेंस की उम्मीद है, वहीं फ्रंट में 42MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। यह तो तय है कि सीरीज Android 15 पर चलेगी और प्रीमियम AI फीचर्स जैसे AI Note Summary और Circle to Search के साथ आएगी।
Oppo इस बार अपने K-सीरीज स्मार्टफोन को गेमिंग और परफॉर्मेंस के लिए ट्यून कर रहा है। Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है, जो मिड-रेंज में हाई परफॉर्मेंस देगा। वहीं, वेनिला K13 Turbo में MediaTek Dimensity 8450 SoC मिल सकता है। डिस्प्ले 6.8‑इंच AMOLED हो सकती है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट मिलेगा। बड़ी बात यह है कि इन फोनों में इन-बिल्ट कूलिंग फैन और गेमिंग-ग्रेड वाइब्रेशन मोटर मिलेगी। इनके 7000mAh की बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग से लैस होने की उम्मीद है।
Vivo Y400 5G एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है लेकिन इसके फीचर्स काफी प्रीमियम होने की उम्मीद है। इसमें Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलने की बात सामने आई है। डिस्प्ले 6.67‑इंच FHD+ AMOLED हो सकता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। कैमरा डिपार्टमेंट में पीछे की तरफ 50MP Sony IMX852 प्राइमरी सेंसर के साथ Aura Light फ्लैश और सेकेंडरी पोर्ट्रेट सेंसर मिल सकता है। फोन IP68 और IP69 डस्ट/वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आ सकता है। बैटरी 6000mAh की हो सकती है जिसमें 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।
Redmi 15 5G को लेकर कहा जा रहा है कि यह फोन MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट के साथ आ सकता है। इसमें 6.9‑इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी जा सकती है। कैमरा में 50MP प्राइमरी सेंसर और एक अल्ट्रा-वाइड लेंस देखने को मिल सकते हैं। बैटरी 7000mAh की होगी और इसमें 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हो सकता है। उम्मीद है कि यह फोन Android 15-आधारित HyperOS पर काम करेगा।
Lava अपनी अगली Agni सीरीज का फोन Lava Agni 4 इस महीने लॉन्च कर सकता है। फोन में 6.78‑इंच AMOLED डिस्प्ले हो सकती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। प्रोसेसर के तौर पर Dimensity 8350 मिलने की उम्मीद है। कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी सेंसर मिल सकता है। 91Mobiles की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि इसकी कीमत भारत में करीब 25,000 रुपये हो सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन