Maruti ने 1 दिन में 50 हजार, Hyundai ने 11 हजार और Tata ने 10 हजार कारें बेची, आप भी कर सकते हैं ऑनलाइन बुकिंग
भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट ने इस नवरात्रि में जबरदस्त तेजी देखी। GST 2.0 टैक्स सुधार ने छोटे और मिड-रेंज कारों पर GST 28% से घटाकर 18% कर दिया, जिससे कीमतें किफायती हुईं। Maruti Suzuki ने 25,000 कारों की डिलीवरी, Hyundai ने 11,000 डीलर बिलिंग्स और Tata Motors ने 10,000 डिलीवरी दर्ज की। Alto, WagonR, Swift, Nexon, Punch, Tiago, Altroz और Harrier जैसी कारों की मांग रिकॉर्ड स्तर पर है।