NASA ने बताया है कि लगभग 10,000 वर्ष पहले एक तारा इतना बड़ा हो गया था कि वह अपने साथ के तारे में समा गया था। इन तारों के पेयर के एक साथ घूमने से नेबुला बना है जिससे गैस की तेज रोशनी बनती है जो एक नेकलेस में डायमंड्स की तरह लगती है
टेलीस्कोप द्वारा कैप्चर की गई इमेज में जो धागे जैसी चीज दिखाई देती है, वह वास्तव में सूर्य के कोरोना में तैरने वाले प्लाज्मा हैं। इनकी चौड़ाई 1,600 किलोमीटर तक होती है।