मजबूत पासवर्ड बनाने के इन टिप्स को फॉलो कर लिया, तो अकाउंट कभी नहीं होगा हैक!
बैंक अकाउंट से लेकर सोशल मीडिया तक, आजकल हर चीज ऑनलाइन हो चुकी है। लेकिन जितनी आसानी से हम इंटरनेट यूज करते हैं, उतना ही बढ़ गया है साइबर अटैक और डेटा चोरी का खतरा। ऐसे में “पासवर्ड” अब सिर्फ एक लॉगिन की नहीं, बल्कि हमारी डिजिटल लाइफ की सबसे पहली सिक्योरिटी लेयर बन चुकी है। कई लोग आज भी ‘123456’ या अपना नाम डालकर काम चला लेते हैं, लेकिन यही लापरवाही सबसे बड़ा खतरा बनती है। तो सवाल ये है कि एक ऐसा पासवर्ड कैसे बनाएं जो याद भी रहे और हैक भी न हो सके। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आज के समय में कम से कम 12 से 15 कैरेक्टर्स वाला पासवर्ड होना चाहिए, जिसमें बड़े अक्षर (A-Z), छोटे अक्षर (a-z), नंबर (0-9) और कुछ स्पेशल करैक्टर्स जैसे @, #, $, % शामिल होने ही चाहिए।