इंटेक्स ने एक्वा सीरीज़ में अपना नया स्मार्टफोन स्ट्रॉन्ग 5.1+ लॉन्च कर दिया है। इंटेक्स एक्वा स्ट्रॉन्ग 5.1+ स्मार्टफोन की कीमत 5,490 रुपये है। इस फोन को इंटेक्स की वेबसाइट पर
लिस्ट कर दिया गया है। यह फोन ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलता है।
इंटेक्स एक्वा स्ट्रॉन्ग 5.1+ में 5 इंच (854 x 480 पिक्सल) एफडब्ल्यूवीजीए टीएन डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 197 पीपीआई है। इस फोन में क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम एससी9832ए प्रोसेसर है। फोन में 1 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन का डिज़ाइन एक्वा स्ट्रॉन्ग से अलग है।
यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। एक्वा स्ट्रॉन्ग 5.1+ में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। यह फोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है। फोन को पावर देने के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। जिसके 5 घंटे तक का टॉक टाइम और 250 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा किया गया है।
इंटेक्स एक्वा स्ट्रॉन्ग 5.1+ में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन का डाइमेंशन 143.1×72.1×10.1 मिलीमीटर और वज़न 150.6 ग्राम है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो एक्वा स्ट्रॉन्ग 5.1+ में 4जी वीओएलटीई के अलावा वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। फोन में मीफोन सिक्योरिटी ऐप है जो कि एक 9-इन-1 सिक्योरिटी सूट है। इसमें वीडियोप्ले वीडियो एग्रीगेटर ऐप, क्यूआर कोड रीडर और स्मार्ट ट्रैकिंग इंटीग्रेटेड है। फोन खो जाने या चोरी होने की स्थिति में फोन को ट्रैक करना आसान हो जाता है।