शाओमी इस महीने लॉन्च कर सकती है तीसरा स्मार्टफोन ब्रांड, पहले फोन की तस्वीर लीक
टेक इंडस्ट्री के लिए यह चौंकाने वाली ख़बर हो सकती है कि शाओमी इसी महीने आने वाले समय में अपना तीसरा सब-ब्रांड लॉन्च कर सकती हहै। अभी कंपनी के मौज़ूदा सब-ब्रांड मी और रेडमी जहां ऑनलाइन रिटेल पर फोकस कर रहे हैं, वहीं आने वाले सब-ब्रांड (अभी तक नाम ज़ाहिर नहीं) के बारे में खुलासा हुआ है कि इसे ख़ासतौर पर दूसरी चीनी स्मार्टफोन कंपनियों से ऑफलाइन मार्केट में टक्कर देने के इरादे से लॉन्च किया जा रहा है।