मार्केट रिसर्च फर्म कैनालिस ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कई एआई कैपेसिटी वाले स्मार्टफोन की वर्तमान में मार्केट हिस्सेदारी का पता चला है। इसमें यह भी बताया गया है कि अगले कुछ सालों में यह कैसे बदल जाएगा। इस रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में ग्लोबल स्तर पर 16 प्रतिशत स्मार्टफोन पहले से ही कम से कम किसी प्रकार के AI फीचर्स को शामिल करते हैं और यह कथित तौर पर 2028 तक 54 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा।
इंडस्ट्री एक्सपर्ट का मानना है कि AI फीचर्स वाले स्मार्टफोन का मार्केट 2023 और 2028 के बीच 63 प्रतिशत की कंपाउंड ग्लोबल ग्रोथ रेट से बढ़ेगा। यह AI एसिस्टेंट और एज-टू-एज प्रोसेसिंग जैसे एडवांस फीचर्स के लिए कंज्यूजर डिमांड पर बेस्ड होने की उम्मीद है। मार्केट रिसर्च फर्म कैनालिस को उम्मीद है कि यह बदलाव सबसे पहले फ्लैगशिप मॉडल में नजर आएगा। वर्तमान में टेक्निकल लिमिट भी हैं जहां ऑन-डिवाइस मॉडल सिर्फ हाई-एंड डिवाइस पर ही चल सकते हैं। हालांकि, समय के साथ मॉडल ज्यादा बेहतर हो सकते हैं और उम्मीद है कि ये धीरे-धीरे मिड कैटेगरी तक जा सकेंगे।
मार्केट रिसर्च फर्म के अनुसार,
AI टेक्नोलॉजी पर बेस्ड जेनरेटिव AI कैपेसिटी वाले स्मार्टफोन की कैपेसिटी स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए एक नए युग की शुरुआत करती है। अगले 3-5 सालों में AI के जुड़ने से यूजर्स एक्सपीरियंस में काफी सुधार होने की उम्मीद है। मोटोरोला के प्रेसिडेंट और लेनोवो मोबाइल बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सर्जियो बुनियाक ने भी मोटोरोला के स्मार्टफोन बिजनेस के बारे में अपना विजन शेयर करते हुए यही बात कही।
Google और Samsung जैसी कंपनियों ने पहले से ही अपने हाल ही में आए फ्लैगशिप में कई AI बेस्ड फीचर्स को इंटीग्रेटेड कर लिया है। हालांकि, अभी तक कोई 'AI फोन' या समान ब्रांडिंग नहीं है। कई चीनी स्मार्टफोन निर्माता Huawei, Honor, Oppo, Xiaomi और Vivo भी अपने हाई-एंड प्रोडक्ट में ज्यादा से ज्यादा AI फीचर्स को शामिल करने पर जोर दे रहे हैं। डिवाइसेज में जेनेरिक एआई कैपेसिटी को इंटीग्रेटेड करने के उनके विजन में इन-हाउस चिप्स तैयार करने से लेकर कई टारगेट के लिए ट्रेनिंग मॉडल तक सब कुछ शामिल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें