‘नथिंग' नाम से स्मार्टफोन और ईयरबड्स बनाने वाली कंपनी नथिंग (Nothing) का सबब्रैंड CMF मार्केट में लगातार पहचान बना रहा है। CMF ने अफोर्डेबल नेकबैंड्स, ईयरबड्स और चार्जर लॉन्च करके सुर्खियां बटोरी हैं। अब कहा जा रहा है कि जल्द CMF का पहला स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है। मॉडल नंबर “A015” नाम से एक डिवाइस भारतीय सर्टिफिकेशन डेटाबेस BIS पर आई है। पहले इस मॉडल नंबर को
Nothing Phone (3) से जोड़ा जा रहा था, लेकिन BIS पर आने के बाद कन्फर्म हुआ है कि यह एक CMF प्रोडक्ट होगा।
इस जानकारी से Nothing Phone (3) का कन्फ्यूजन दूर हुआ है और ऐसा अनुमान है कि CMF जल्द अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। क्योंकि नथिंग फोन (1) का मॉडल नंबर और नथिंग फोन (2) का मॉडल नंबर भी इसी तरह का था, इसलिए यह माना जा रहा है कि CMF का अगला प्रोडक्ट एक स्मार्टफोन होगा।
CMF के अबतक आए प्रोडक्ट किफायती रहे हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि ब्रैंड अफोर्डेबल स्मार्टफोन पेश करेगा। संभावना है कि यह एक बजट फोन होगा। फिलहाल मॉडल नंबर के अलावा इस प्रोडक्ट के बारे में कोई और जानकारी नहीं है।
भारत का बजट स्मार्टफोन मार्केट काफी प्रतियोगी है, जहां ट्रांसियन होल्डिंग का ब्रैंड आईटेल से लेकर शाओमी, रियलमी, पोको जैसी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पेश कर रहे हैं। अगर CMF बजट स्मार्टफोन लॉन्च करता है तो उसे
नई स्ट्रैटिजी के तहत काम करना होगा।
CMF का अफॉर्डेबल स्मार्टफोन भारत में 20 हजार रुपये से कम रेंज वाली डिवाइसेज से मुकाबला कर सकता है। फिलहाल नथिंग का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Phone 2a है। इसकी कीमत भारत में 23,999 रुपये है। कंपनी ने पिछले साल
Nothing Phone 2 को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 44,999 रुपये थी। साल 2022 में नथिंग ने Nothing Phone 1 से शुरुआत की थी, जिसने मार्केट में काफी हाइप बटोरी थी।