रिलायंस जियो को सितंबर में लॉन्च होने के बाद से ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी ने हाल ही में अपने फ्री डेटा और सेल्युलर सर्विस को 'हैप्पी न्यू ईयर' ऑफर के तहत
मार्च तक बढ़ा दिया है। अब, कंपनी ने एक और कदम आगे बढ़ते हुए अपनी वेबसाइट पर लाइफ ब्रांड के तीन स्मार्टफोन और जियोफाई 2 हॉटस्पॉट बेचने का फैसला किया है।
पिलहाल, कंपनी ने
लाइफ वाटर 11,
लाइफ वाटर 8 और
लाइफ अर्थ 1 को जियोडॉटकॉम पर लिस्ट किया है। इन फोन की कीमत क्रमशः 7,999 रुपये, 8,999 रुपये और 19,399 रुपये है। ये कीमतें लॉन्च के समय और मायलाइफडॉटकॉम पर अभी दिख रहीं क्रमशः
8,199 रुपये,
10,999 रुपये और
23,990 रुपये से कम हैं।
कंपनी 1,999 रुपये में जियोफाई हॉटस्पॉट डिवाइस भी ऑफर कर रही है। जियोडॉटकॉम पर इन डिवाइस को खरीदने के लिए वेबसाइट पर दिख रहे नए 'डिवाइस' टैब में जाकर अपना ऑर्डर देना होगा।
कंपनी का वादा है कि प्रोडक्ट को तीन से पांच कामकाजी दिनों के भीतर डिलिवर कर दिया जाएगा। इसके अलावा, अगर प्रोडक्ट टूटा हुआ, खराब है तो प्रोडक्ट रिप्लेसमेंट का ऑफर भी मिलेगा जो डिलिवरी के सात दिनों तक ही लागू होगा।
15,000 रुपये तक के जियोमनी डिस्काउंट कूपन पाने के लिए कंपनी ने कहा, ''ग्राहकों को जियोमनी ऐप डाउनलोड करना होगा और इसके बाग कूपन में बताए गए ऑफर का फायदा ले सकते हैं। किसी फिज़िकल स्टोर में जाने पर, जियोमनी ऐप खोलें और कूप कोड के साथ कूपन को रिडीम किया जा सकता है। '' इसके अलावा ग्राहक, कंपनी की वेबसाइट या ऐप पर कार्ट से चेकआउट करते समय कूपन कोड पेस्ट कर भी कूपन रिडीम कर सकते हैं।