65, 75 इंच वाले Mini LED TV भारतीय मार्केट में लॉन्च, जानें कीमत
Thomson ने भारत में अपनी Masterclass Series का 2025 एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस नई सीरीज में 65-इंच और 75-इंच स्क्रीन साइज में Mini LED Google TV मॉडल्स शामिल हैं। Thomson Masterclass Mini LED Google TV सीरीज को Flipkart पर एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध कराया गया है। 65-इंच मॉडल की शुरुआती कीमत 61,999 रुपये है, जो लॉन्च ऑफर के खत्म होने के बाद 64,999 रुपये हो जाएगी। वहीं, 75-इंच वेरिएंट की कीमत 95,999 रुपये रखी गई है।